यूपी के मऊ के रिकेशपुरा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने परिकेशपुरा में बुधवार शाम पहुंचे थे। उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थीं। उन्हें भाषण देना था। बड़ी संख्या में लोग उनके भाषण को सुनने आए थे लेकिन तभी बिजली ही गुल हो गई। एके शर्मा ने जैसे तैसे अपना भाषण पूरा किया। जब वह मंच से नीचे उतरे तो अपना चप्पल ही नहीं पा रहे थे।
एके शर्मा को अंधेरे की वजह से मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जूता पहनना पड़ा। एके शर्मा को बिजली कटने की बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने मौके पर ही बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को सस्पेंड कर दिया। एसई और एक्सईएन के खिलाफ उन्होंने नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है।
कार्यक्रम में मंत्री दे रहे थे भाषण, गुल हुई बिजली
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, यूपी सरकार के 8 साल पूरा होने के मौके पर मऊ में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव में शामिल होने बुधवार को पहुंचे। शाम 7 बजे वह हरिकेशपुरा TSI मोड़ स्थित हनुमान घाट में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे, तभी बिजली चली गई। अंधेरा पसर गया।
यह भी पढ़ें: 24% ही क्यों? वह फॉर्मूला जिससे 1 से 1.24 लाख हुई सांसदों की सैलरी
यह भी पढ़ें: MP की 300 तो आम आदमी की 700 गुना बढ़ी कमाई; 70 साल में इतने बदले हालात
मंत्री ने अधिकारियों को किया सस्पेंड
ऊर्जा मंत्री करीब 7 मिनट तक मंच पर रहे लेकिन बत्ती गुल रही। नाराज मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया। दो और इंजीनियररों पर गाज गिरी, उनसे सफाई मांगी गई है। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि किसी भी कीमत पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।