देश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगभग हर दिन ठगी का कोई नया तरीका सामने आ रहा है। प्रशासन लोगों को सतर्क रहने और बचाव के उपाय बताता रहता है लेकिन इसके बावजूद कई लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके से सामने आया है, जहां 59 वर्षीय एक बुजुर्ग को कूरियर डिलीवरी के नाम पर 2.49 लाख रुपये का चूना लगा। यह घटना दिखाती है कि साइबर अपराधी पेमेंट रिक्वेस्ट जैसे तरीकों से अनजान लोगों को बड़े फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं।

 

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, पीड़ित DHL से आने वाले एक कूरियर का इंतजार कर रहा था और पिछले दो दिनों से कंपनी के संपर्क में था। इसी दौरान उसे एक अनजान मोबाइल नंबर से SMS मिला, जिसमें कहा गया कि डिलीवरी की दो कोशिशें नाकाम रही हैं। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही उसके साथ यह बड़ी ठगी हो गई।

 

यह  भी पढ़ें-  क्रिसमस पर साइबर ठगी का ना हो जाएं शिकार, जान लीजिए बचने के तरीके

 

2.49 लाख रुपये का फ्रॉड

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, पीड़ित DHL कूरियर से पार्सल आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से SMS आया, जिसमें बताया गया कि उनके पते पर दो बार डिलीवरी की कोशिश की गई लेकिन वह असफल रही। मैसेज में लिखा था कि दोबारा डिलीवरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर 25 रुपये का री-डिलीवरी चार्ज देना होगा। पेमेंट के बाद पार्सल घर पहुंचा दिया जाएगा।

 

मैसेज को सही मानते हुए और इसे डिलीवरी प्रक्रिया का हिस्सा समझकर पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद एक ऐसी वेबसाइट खुली, जो बिल्कुल असली लग रही थी। वहां उनसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी गई। जानकारी भरते ही उनके मोबाइल पर एक OTP आया। उन्हें लगा कि यह OTP 25 रुपये की पेमेंट के लिए है इसलिए उन्होंने उसे वेबसाइट पर डाल दिया। OTP डालते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 2.49 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत अपने बैंक से संपर्क किया और बाद में हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

 

पुलिस का कहना है कि यह OTP आधारित डिलीवरी स्कैम का एक आम तरीका है। इसमें ठग उन लोगों को निशाना बनाते हैं, जो पहले से ही किसी पार्सल का इंतजार कर रहे होते हैं। बहुत कम रकम मांगकर ठग लोगों को भरोसे में ले लेते हैं, जिससे उनसे कार्ड की जानकारी या OTP हासिल करना आसान हो जाता है। एक बार OTP मिलते ही अपराधी कुछ ही सेकंड में बड़ी रकम निकाल लेते हैं।

 

यह  भी पढ़ें- तेलंगाना: 5 मिनट का कर्ज फिर जिंदगी तबाह, लोन ऐप ने बढ़ाई सरकार की टेंशन

पुलिस की लोगों को एडवाइजरी

एक पब्लिक एडवाइजरी में, हैदराबाद पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे फेल डिलीवरी या री-डिलीवरी चार्ज मांगने वाले SMS या WhatsApp मैसेज से बहुत सावधान रहें। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी बड़ी कूरियर कंपनी अपने कस्टमर से ऐसा कोई भी चार्ज लिंक के जरिए देने के लिए नहीं कहती हैं।  पुलिस ने फिर से लोगों को चेताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपने कार्ड डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें। कभी भी OTP, CVV नंबर या PIN भी किसी के साथ शेयर न करें।