logo

ट्रेंडिंग:

5 मिनट का कर्ज फिर जिंदगी तबाह, तेलंगाना में लोन ऐप ने बढ़ाई सरकार की टेंशन

तेलंगाना में फेक लोन ऐप के जाल में फंसकर आम आदमी उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। कैसे ये ठगों के निशाने पर आते हैं, क्या गंवाते हैं, पढ़ें रिपोर्ट।

loan app

प्रतीकात्मक तस्वीर। AI Image. Photo Credit: Sora

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

तेलंगाना में लोन ऐप के जाल में फंसकर लोग जान गंवा रहे हैं। पुलिस बार-बार लोगों को इन ऐप से बचने की गुहार लगा रही है, लेकिन लोग तत्काल पैसे की लालच में फंसकर इन ऐप का शिकार हो रहे हैं, फिर उन्हें महंगे ब्याज और वसूली एजेंटों के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। वसूली एजेंट घर में घुसते हैं, ब्लैकमेल करते हैं और अवैध उगाही करते हैं। तेलंगाना पुलिस ने ऐसे मामलों को लेकर पहले ही अलर्ट किया है। 

 

तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो (TGCAB) ने इस हफ्ते शुरू हुई राज्यव्यापी साइबर क्राइम जागरूकता मुहिम में लोन ऐप धोखाधड़ी को तीन सबसे बड़े डिजिटल खतरों में से एक बताया है। बाकी दो फ्रॉड,निवेश घोटाले और फेक पार्ट टाइम जॉब ऑफर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट बताती है कि साल 2025 में लोन ऐप पीड़ितों का नुकसान पिछले साल 2024 की तुलना में 221% बढ़ गया है। 

यह भी पढ़ें: क्या भारत साइबर फ्रॉड की राजधानी बनता जा रहा है, क्या कहते हैं आंकड़े?

 

तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि इस साल लोन ऐप से जुड़ी 14,684 शिकायतें आईं, जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा हैं। TGCAB की डायरेक्टर शिखा गोयल का कहना है कि लोन ऐप से ज्यादा प्रभावित युवा, स्टूडेंट्स, गृहिणियां और कम आय वाले लोग हैं। 

कौन हैं लोन लेने वाले लोग, कितने की उगाही हुई?

लोन लेने वालों को निशाना बनाया जाता है, परेशान किया जाता है, उनके डेटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है। उन्हें उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है, उनसे पैसे लूटे जाते हैं। साल 2024 में 12,589 पीड़ितों से 28.61 करोड़ रुपये वसूले गए थे। यह साल 2023 की तुलना में कम था लेकिन 2025 में शिकायतें बढ़ने के साथ-साथ वसूली गई रकम 92.12 करोड़ रुपये हो गई। 

यह भी पढ़ेंः धार्मिक पर्यटन के लिए मशहूर मथुरा, 'जामताड़ा' की तरह बदनाम क्यों हुआ?

कैसे लोन ऐप के जाल में फंस रहे लोग?

अधिकारी कहते हैं कि कुछ लोग जानबूझकर रिस्क लेते हैं, सोचते हैं कि लोन लेकर चुकाएंगे नहीं। ज्यादातर लोग मजबूरी में इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और खतरे के बारे में नहीं जानते। धोखाधड़ी का तरीका हमेशा एक जैसा होता है। पॉप-अप ऐड्स, मैसेज और सोशल मीडिया पर कम कागजी काम और कम ब्याज वाले तुरंत लोन का लालच दिया जाता है। 

ऐप डाउनलोड करने पर चुपके से फोन के कॉन्टैक्ट्स, फोटो, मैसेज और दूसरे पर्सनल डेटा तक पहुंच ले ली जाती है। छोटी रकम का लोन देने के बाद दबाव शुरू हो जाता है। ज्यादा ब्याज मांगा जाता है, धमकियां दी जाती हैं और पर्सनल डेटा से उधार लेने वाले को और उसके परिवार-दोस्तों को ब्लैकमेल किया जाता है।

यह भी पढ़ें: 4 दिनों से डिजिटल अरेस्ट थी बुजुर्ग महिला, बैंक ने बचा लिए 1.5 करोड़, कैसे समझिए

आपके फोन से क्या-क्या चुराते हैं लोन ऐप?

फेक लोन ऐप्स छोटा लोन देते वक्त फोन से कॉन्टैक्ट, फोटो, मैसेज और पर्सनल डेटा एक्सेस कर लेते हैं। फिर ज्यादा ब्याज की मांग करते हैं, धमकाते हैं और डेटा का गलत इस्तेमाल करके पीड़ित और उसके जानने वालों को डराते हैं। शिकायतें और नुकसान बढ़ने के बावजूद चेतावनियां दी जा रही हैं।

पुलिस क्या कह रही है?

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि केवल प्रमाणित बैंक या ऐप्स से ही लोन लें। किसी भी लोन ऐप डाउनलोड न करें। अगर कोई आपको लोन या पैसों के नाम पर संदिग्ध ऑफर दे रहा है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap