राजधानी दिल्ली के जामिया नगर में एक फ्लैट में 65 साल की महिला का शव मिला है। उनके 70 वर्षीय पति की हालत गंभीर है। पुलिस को इसकी सूचना उनके रिश्तेदारों ने दी। रिश्तेदारों की मानें तो बेटी कई दिनों से उन दोनों से संपर्क नहीं कर पा रही थी। दोनों के साथ उनका 50 साल का बेटा भी रहता है जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। घटना के समय उनका बेटा बेडरूम के बाहर बैठा मिला था। बाद में पुलिस उन्हें मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएचबीएएस) ले गई।

 

पुलिस के अनुसार, इस घटना की जानकारी रविवार 21 सितंबर की रात को मिली जब महिला के भाई और भाभी ने पीसीआर को फोन कॉल कर के बताया। उन लोगों ने पुलिस को कहा कि हांगकांग में रहने वाली उनकी बेटी उन दोनों से करीब एक हफ्ते से संपर्क नहीं कर पा रही थी। रिश्तेदार बेटी के बताने के बाद जब घर गए तो उनके बेटे ने फोन पर बात करने के बावजूद गेट नहीं खोला।  

 

यह भी पढ़ें- 'I Love Muhammad' विवाद: मुस्लिम नेता की SHO को धमकी- 'हाथ काट दूंगा'

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने कहा, 'जब हमें इसकी सूचना मिली तब एसएचओ और एसीपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पहले से ही उनके परिवार के लोग मौजूद थे। दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए हमें तोड़कर अंदर जाना पड़ा। बेडरूम में बिस्तर पर एक शव मिला और साथ में उनका पति बगल में लेटा हुआ था। पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पति को तुरंत एम्स पहुंचाया गया। उनका बेटा हमें बेडरूम के बाहर ही बैठा मिला।'  

 

पत्नी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है पर बॉडी काफी सड़ी-गली हालत में है। ऐसा लग रहा है कि मौत कई दिन पहले ही हो गई थी। डीसीपी ने बताया कि पति पास के ही एक स्कूल में संगीत टीचर से रिटायर हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें- एक महीने रहा 'डिजिटल अरेस्ट’, ठगों ने बुजुर्ग से ऐंठ लिए 23 करोड़

 

पुलिस का मानना है कि मौत नेचुरल लग रही है पर सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

बेटा मानसिक रूप से बीमार

पुलिस ने कहा कि पूछताछ में बेटे के बारे में पता चला कि उनका मानसिक बीमारी का इतिहास रहा है। उसने पहले बताया था कि दोनों सो रहे हैं फिर बाद में उसने माना कि उसने अपने माता-पिता के साथ खुद को घर में बंद कर के रखा था।  बेटी चार दिनों से भाई और पिता को फोन कर रही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। तब उसने अपने मामा को इसके बारे में बताया, जिसके बाद पूरी घटना सामने आई।