उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर बनाई गई अब्दुल गनी शाह की मजार पर सोमवार (12 जनवरी) को भी बुलडोजर ऐक्शन जारी रहा। रविवार को इस 50 साल पुरानी मजार परिसर में करीब 6 घंटे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बुलडोजर से इस मजार का मेन गेट, बाउंड्री, 6 पिलर, 3 दुकानें और गुंबद को तोड़ा गया। रविवार शाम को यह कार्रवाई रोक दी गई थी और सोमवार को फिर से शुरू की गई। इसके बाद सोमवार को मजार कमेटी की ओर से सुबह 11 बजे से लाउडस्पीकर और अन्य सामानों को हटाना शुरू कर दिया। कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें मजार हटाने के लिए कहा था और ऐसा ना करने पर संभल जैसा केस दर्ज करने की बात कही थी। 

 

इसके बाद सोमवार को दरगाह कमिटी ने खुद अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया। दरगाह कमिटी के इस फैसले पर देवरिया सदर की एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा कि दरगाह कमिटी की ओर से अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया गया है। यह सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि दरगाह कमिटी के मेंबर्स अपने लेवल पर ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। हालांकि, एसडीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को फोर्स के साथ तैनात रहने के लिए कहा है। हालांकि, कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस मामले में ध्वस्तीकरण की मंजूरी दे दी है। 

 

यह भी पढ़ें- पहले मुंह दबाकर की गई हत्या, फिर घर में लगाई गई आग, जांच में हुआ खुलासा

क्यों हुई कार्रवाई?

अब्दुल शाहगनी मजार गोरखपुर रोड ओवरब्रिज से सटी हुई जगह पर बनी है। 2019 में इसकी पहली शिकायत जिलाधिकारी से की गई। डीएम ने अधिकारियों को को इस दरगाह का मुआयना करने के लिए कहा। इसके बाद से ही यह मामला कोर्ट में चल रहा था। शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई और मजार को ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया। कोर्ट ने बताया कि 1992 में बंजर जमीन को फर्जी तरीके से मजार के नाम कर दिया गया था। 

 

दरगाह कमेटी के अध्यक्ष क्या बोले?

इस मामले में दरगाज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने इस कार्रवाई पर कहा, 'कल रात हमें बताया गया कि आप लोग गिरा दें नहीं तो कल दोपहर 12 बजे हमारा बुलडोजर जाएगा और आप लोगों पर FIR होगी। संभल में जो केस हुआ है वही केस दर्ज करवाया जाएगा। कौन यह केस लड़ेगा? हम लोगों ने मंजूरी दे दी और लिखित में प्रशासन को लेटर दे दिया कि आप गिरवा दें।' जब उनसे बुलडोजर ऐक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बुलडोजर हमारे पास नहीं है प्रशासन के पास है और वही मजार गिरवा रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: परीक्षा के सवाल पर विवाद, ‘रामू’ की जगह ‘राम’ लिखने पर प्रिंसिपल सस्पेंड

खुद गिराने लगे मजार

सोमवार सुबह 11 बजे दरगाह कमिटी के कुछ लोग खुद मजार के सामने लगे टीन शेड को हटाया। सोशल मीडिया पर जारी कई वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग खुद से मजार के सामने बनी टीन को हटा रहे हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध या नारेबाजी लोगों ने नहीं की। शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने टीन का शेड हटाया। हालांकि, किसी भी व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत नहीं की और साफ तौर पर इस मुद्दे पर बातचीत करने से इनकार कर दिया।