बिहार के सबसे बड़े राजनैतिक परिवारों में से एक लालू परिवार में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की गतिविधियां अब लालू परिवार को और ज्यादा नाराज कर सकती हैं। पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर तेज प्रताव यादव और अनुष्का यादव की एक पोस्ट वायरल होने के बाद लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद अब तेज प्रताव यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के साथ फोटो पोस्ट कर अपने तेवर दिखाए। 

 

शनिवार को तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला जिसमें वह राजा हरिशचंद्र और पांडवों का जिक्र करते हुए सत्य के मार्ग पर  चलकर विजय मिलने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट ने सियासी गलियारों में चर्चा शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पहले 12 साल के रिलेशन की बात कही, अब तेज प्रताप बोले- हैक हुआ अकाउंट

 

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय' इसके साथ उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चर्चा की फोटो भी शेयर की। उन्होंने आगे लिखा, 'हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया। पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था।' उनकी इस पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या तेज प्रताप यादव बगावत करने का मन बना रहे हैं। उनका अगला कदम क्या होगा इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। 

पार्टी से निकाले जाने पर क्या बोले थे तेज प्रताप?


पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने माता-पिता को ही अपना संसार बताया था। उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे मम्मी पापा, मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहे।

तेजस्वी पर क्या बोले थे?

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर कृष्ण और अर्जुन की एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा,'मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।'

यह भी पढ़ें: तीसरे विश्वयुद्ध की आहट! रूस के खिलाफ कैसे जंग की तैयारी में यूरोप?

क्यों पार्टी से बाहर किए गए तेज प्रताप?

जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। उनके अकाउंट पर अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ फोटो शेयर किया था। कुछ ही देर में वह पोस्ट वायरल हो गई और विवाद शुरू हो गया। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। इसके कुछ ही घंटो के भीतर तेज प्रताप और अनुष्का के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गए। इसके अगले ही दिन तेज प्रताप को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इसके साथ ही तेज प्रताप को परिवार से भी अलग करने की घोषणा की।

 

सोशल मीडिया पोस्ट में लालू ने लिखा, 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। अपने बड़े बेटे की गतिविधियों के कारण उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।' इसके अलावा लालू ने तेज प्रताप यादव के करीबी लोगों को चेतावनी देते हुए लिखा, ' उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो अपने विवेक से निर्णय लें।'