राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। शनिवार को उनके फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें दावा किया गया कि वे पिछले 12 वर्षों से एक लड़की के साथ रिश्ते में हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
हालांकि, तेज प्रताप ने अब सफाई दी है कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया, बल्कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक कर लिया गया था और मेरी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश हो रही है।'
क्या था पोस्ट में?
फेसबुक पर वायरल हुए पोस्ट में तेज प्रताप की एक युवती के साथ तस्वीर थी। कैप्शन में लिखा था- 'जो लड़की इस तस्वीर में दिख रही है, वह अनुष्का यादव हैं। हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मैं काफी समय से आप सबके साथ यह बात साझा करना चाहता था, इसलिए अब इसे सबके सामने रख रहा हूँ। उम्मीद है आप मुझे समझेंगे।'
यह भी पढ़ें: गुजरात से पाकिस्तान को BSF और वायुसेना की भेज रहा था सूचना, गिरफ्तार
हालांकि यह पोस्ट अब हटा दी गई है लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुकी थी। कई यूजर्स ने तेज प्रताप को याद दिलाया कि उनकी शादी 2018 में हो चुकी है।
2018 में हुई थी तेज प्रताप यादव की शादी
तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल सका। शादी के कुछ ही महीनों बाद ऐश्वर्या अपने ससुराल से निकल आईं और आरोप लगाया कि उन्हें पति और ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया।
ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने तब आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वे अपनी बेटी की लड़ाई को राजनीतिक और कानूनी रूप से लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी, तेज तूफान और बारिश की चेतावनी
तेज प्रताप यादव ने की ये अपील
फेसबुक पोस्ट के विवाद के बाद तेज प्रताप ने अपने समर्थकों और जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सावधान रहें। उन्होंने लिखा कि 'सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भरोसा न करें और सच्चाई जानने की कोशिश करें।' फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि तेज प्रताप यादव ने इस पूरे मामले को लेकर कोई पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है या नहीं।