नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 24 साल के युवक अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। अरशद ने ये पाचों हत्याएं लखनऊ के एक होटल में की हैं और अपराध के बाद उसने एक वीडियो बनाया है। वीडियो में अरशद ने बताया है कि उसने ये पाचों को मौत के घाट क्यों उतारा।

 

खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद अरशद ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें वह बता रहा है कि उसने यह कदम आगरा में उसके समुदाय के लोगों ने उसके परिवार पर लगातार दबाव बनाया और उत्पीड़न किया। उसने कहा कि इन हत्यायों की जिम्मेदारी बस्ती वालों की है। 

 

बहनों को बेचने की योजना बना रहे थे पड़ोसी

 

हत्यारे अरशद ने अपना गुनाह खुद कुबूल करते हुए आरोप लगाया, 'हमारे पड़ोसी हमारी संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे थे और हैदराबाद में मेरी बहनों को बेचने की योजना बना रहे थे। मैं ऐसा नहीं होने दे सकता था।' आगरा का रहने वाला यह परिवार लखनऊ के नाका के एक होटल शरणजीत में 30 दिसंबर से रूके हुए थे। 

 

हत्या की बात कबूली

 

वीडियो में अरशद खुद बता रहा है कि उसने मोहल्ले वालों से तंग आकर मजबूरी में अपने परिवार को मारने की योजना बनाई। उसने कहा, 'आज मैंने अपने हाथ से अपनी बहनों को मारा है। जब पुलिस को ये वीडियो मिले तो आप एक बात जानिए कि इस हत्या के जिम्मेदार मोहल्ले वाले हैं। मोहल्ले वालों ने हमारे घर छीनने के चक्कर में ना जाने कितने हमपर जुल्म किये। हमने कई बार आवाज उठाई लेकिन हमारी आजतक किसी ने नहीं सुनी।'

 

वायरल वीडियो में अरशद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले 10-15 दिनों से भटक रहा था। इस दौरान वह ठंड में भटक रहा था और फुटपाथ पर बहनों के साथ सो रहा था। उसने कहा, 'मैं नहीं चाहता था कि बच्चे ठंड में भटकें। हमारा घर उन्होंने छीन लिया है। मकान के कागजात हमारे पास हैं।'

 

नशीले पदार्थ वाला खाना खिलाया

 

अरशद ने कथित तौर पर अपने परिवार को नशीले पदार्थ वाला खाना खिलाया। इसके कुछ घंटे बाद ही उसने सभी को मार डाला। उसने बताया है कि बेहोशी के हालत में कुछ का गला घोंटकर और दूसरों को ब्लेड से मार डाला। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में उसकी मां, अस्मा और उसकी बहनें शामिल है, जिनकी उम्र 9, 16, 18 और 19 साल है।

 

अरशद ने बताया कि उसने देर रात, अपनी मां का दुपट्टे से गला घोंट दिया और उसे चुप कराने के लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर उसने अपनी बहनों के साथ भी यही तरीका अपनाया, उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और ब्लेड से उनकी कलाई काट दी।

 

डीसीपी रवीना त्यागी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा, 'आज होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा के रहने वाले अरशद को हिरासत में ले लिया। पुलिस अरशद से आगे की पूछताछ कर रही है।'