मुंबई के अलीबाग के एक 50 वर्षीय स्कूल शिक्षक ने शुक्रवार सुबह उल्वे के पास अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या कर ली। टीचर ने एक इंस्टेंट लोन ऐप कंपनी से लोन लिया था और 12 हजार राशि चुका नहीं पा रहा था। वहीं, लोन ऐप कंपनी के रिकवरी एजेंट पिछले एक हफ्ते से शिक्षक को परेशान कर रहे थे। इसके अलावा टीचर की मॉर्फ की गई नग्न तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दिया गया था जिससे वह बहुत शर्मिंदा हो गया था। उल्वे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अर्जुन राजने ने बताया कि लोन एजेंट ने टीचर की मॉर्फ की गई नग्न तस्वीरें वायरल कीं। 

 

पुलिस ने कहा कि शिक्षक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उसने पिछले महीने तत्काल इंस्टेंट लोन ऐप से लोन लिया था क्योंकि उसके ऊपर पहले से ही भारी कर्ज था और उसे चुकाना था। वह ऐप कंपनी का लोन चुकाने में असमर्थ था, इसलिए उसे वसूली के लिए कॉल आने लगे और उसे बदनाम करने की चेतावनी दी। उसने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया लेकिन अपने स्कूल और इलाके में अपमान के डर से उसने ऐसा नहीं किया।

 

यह भी पढ़ें: कितनी बड़ी है लाइव कॉन्सर्ट की इकॉनमी, समझ लीजिए पूरा खेल

 

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

शिक्षक सुबह करीब 9 बजे अटल सेतु पर पहुंचा। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद किया गया लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया है। पुलिस ने बताया, 'वह अपनी कार से उतरे और कूद गए।' घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय मछुआरों की मदद से उनका शव करीब 12 किलोमीटर दूर न्हावा खाड़ी के पास से निकाला गया। अस्पताल में उन्हें 'मृत' घोषित कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: सड़क पर खड़ी बस से भिड़ा ट्रैवलर टेम्पो, कई लोगों की मौत

परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई

पुलिस ने कहा कि उन्होंने शिक्षक के परिवार को सलाह दी है कि वे संबंधित पुलिस थाने में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं, जिन्होंने कथित तौर पर लोन की रकम वसूलने के लिए उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की है। पोयनाड थाने के सहायक निरीक्षक संतोष दराडे ने बताया कि शिक्षक के परिजनों ने अभी तक लोन ऐप कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।