उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ हैहादसा जिले के नेशनल हाईवे पर बुधवार रात हुआ, जिसमें चार घरों के चिराग बुझ गएदरअसल, हाईवे किनारे खड़ी जीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गईकार में सवार श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे चार एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गईचारों छात्रों की एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो चुकी थी। चारो डॉक्टर अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। मामला अमरोहा के गजरौला के पास का है

 

पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर हुआबुधवार रात 9 बजे फोम के गद्दों से भरी डीसीएम हाईवे के किनारे खड़ी थी, इसी समय गजरौला की तरफ से दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे के किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से टकरा गई।

 

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार में फंसे हरियाणा डिप्टी स्पीकर के PA, करोड़ों की संपत्ती बनाने का आरोप

स्विफ्ट डिजायर के उड़े परखच्चे

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट डिजायर के परखच्चे उड़ गए। आगे का बोनट डीसीएम के अंदर घुस गया और तेज धमाका होने के बाद एकदम से सन्नाटा पसर गया। टक्कर की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची ने डीसीएम में फंसी कार को ट्रैक्टर की मदद से खींच कर बाहर निकाला।

 

यह भी पढ़ें: नेपाल बॉर्डर से 100 से ज्यादा लड़कियां गायब, बिहार के चार जिले भी प्रभावित

कार को काटकर शव बाहर निकलवाए

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर छात्रों के शव बाहर निकलवाए और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने भी हादसे स्थल का मुआयना किया, जबकि जानकारी मिलते श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे। मरने वाले छात्रों की पहचान आयुष शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी द्वारका दिल्ली सेक्टर 16 के रूप में हुई।

 

वहीं, दूसरा छात्र सप्त ऋषि दास पुत्र शुशांत शेखर दास निवासी वार्ड 12 रामनगर अर्थला त्रिपुरा के रूप में हुई है। मरने वालों में तीसरे छात्र की पहचान अर्णव चक्रवर्ती और चौथा श्रेष्ठ पंचोली के रूप में हुई है। छारों छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके थे। इंटर्नशिप कर रहे थे। सभी 2020 बैच के एमबीबीएस के छात्र थे।