हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के निजी सचिव मोहित शर्मा पर बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि मोहित शर्मा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। शर्मा के ऊपर यह आरोप जींद के आरटीआई कार्यकर्ता भारत भूषण शर्मा ने लगाए हैं। आरोप में कहा गया है कि कृष्ण मिड्ढा के निजी सचिव ने करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बनाई है।
आरोप में कहा गया है कि मोहित शर्मा की पत्नी भी सरकारी नौकरी में हैं और घर बैठे सैलरी लेती हैं, वह दफ्तर नहीं जाती हैं। हालांकि, अपने निजी सचिव पर गंभीर आरोप लगने के बाद कृष्ण मिड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कई बातों को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा है कि उनके निजी सचिव मोहित शर्मा के खिलाफ अभी तक कोई आधिकारिक जांच नहीं चल रही है और सोशल मीडिया पर चल रही खबरें निराधार हैं।
यह भी पढ़ें: नेपाल बॉर्डर से 100 से ज्यादा लड़कियां गायब, बिहार के चार जिले भी प्रभावित
मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र
डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने कहा, 'मैंने खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर निजी सचिव की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
उन्होंने कहा, 'मैंने खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। निजी सचिव मोहित शर्मा की संपत्ति की पूरी जांच करवाई जाएगी। जांच शुरू होते ही मोहित शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा, ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सकें। अगर मोहित जांच में दोषी पाए गए, तो उन्हें कानून के अनुसार सजा मिलेगी।'
कृष्ण मिड्डा परिवार से जुड़े हैं मोहित शर्मा
दरअसल, मोहित शर्मा 2009 से ही कृष्ण मिड्डा परिवार के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पहले वह डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा के पिता पूर्व विधायक दिवंगत डॉ. हरिचंद मिड्ढा के निजी सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 'मेरा नाम सम्राट चौधरी है, बुलडोजर बाबा नहीं,' ऐसा क्यों बोले बिहार के डिप्टी CM
RTI कार्यकर्ता ने क्या आरोप लगाए?
आरटीआई कार्यकर्ता भारत भूषण अपने आरोप में कहा है कि उन्हें गुप्त सूत्रों से पता चला है कि डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा के निजी सचिव बहुत बड़े भ्रष्ट व्यक्ति हैं। 15 सालों से वह विभागों से अपनी बेईमानी भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, रिश्वतखोरी और ट्रांसफर करके अपनी और परिवार की जेब भर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि मोहित शर्मा अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम से करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति अर्जित की है। भारत भूषण ने कहा है कि मोहित शर्मा ने जींद के गांव पडाना, हांसी, पाली अंबाला, जीरकपुर (पंजाब) में आय से अधिक संपत्ति अपनी पत्नी के भाई-बहनों और रिश्तेदारों के नाम पर जोड़ रखी है।
इसके अलावा आरोपों में कहा गया है कि मोहित शर्मा की पत्नी जिला प्रशासन जींद में सरकारी नौकरी में हैं। वह अपने पति के पद का दुरूपयोग करके कोरोना काल के बाद से ही ठीक ने नौकरी नहीं कर रही हैं। कार्यकर्ता ने कहा कि शर्मा की पत्नि सरकारी सैलरी घर बैठे ले रही हैं। इसकी हाई लेवल जांच होनी चाहिए।
भारत भूषण शर्मा ने मोहित शर्मा की शिकायत जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से की है।