उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोदीनगर के संजयपुरी कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक रील बनाने की शौकीन महिला ने मामूली विवाद में सोते समय अपने पति की जीभ काट दी। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर अक्सर घर में झगड़े हुआ करते थे। पुलिस और परिवार वालों के मुताबिक, घटना की शुरुआत खाना बनाने को लेकर हुई बहस से हुई और एक रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच बहस हुई और महिला ने पति की जीभ काट डाली।
पुलिस ने बताया कि ईशा नाम की महिला रील बनाने में व्यस्त थी जिस कारण उसने खाना नहीं बनाया था। पति विपिन ने इस बात का विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में जारी है कुत्तों का हत्याकांड, अब 100 से ज्यादा को मार डाला
काट दी जीभ
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि पति-पत्नी के बीच जब खाना नहीं बनाने को लेकर बहस हो रही थी तो पति ने गुस्से में आकर महिला को थप्पड़ जड़ दिया। विपिन की मां ने किसी तरह से उस समय बाहर से खाना मंगवाकर मामला शांत करवा दिया था लेकिन फिर आधी रात को ईशा ने पति के जीभ को काट दिया।
वारदात के बाद हंगामा
पति की जीभ काटने के बाद आरोपी महिला छत पर जाकर छिप गई और अपने मायके वालों को फोन कर दिया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे ईशा के परिजनों ने आते ही विपिन की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख कॉलोनी के लोग भड़क गए और उन्होंने ईशा व उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: नहीं थम रही बेटों की चाह, 10 बेटियों के बाद महिला ने दिया बेटे को जन्म
रील की लत और धमकी
विपिन की मां गीता देवी ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, ईशा न केवल रील बनाने की आदी थी बल्कि वह सिगरेट और शराब का सेवन भी करती थी। विपिन जब भी उसे सुधारने की कोशिश करता, वह मारपीट पर उतारू हो जाती और अक्सर खुदकुशी कर पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती थी।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए ACP अमित सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
