हरियाण यूनिट के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने से मना कर दिया है। IMA का कहना है कि अस्पतालों का 400 करोड़ का बिल बाकी है। बता दें कि हरियाणा में लगभग 1,300 अस्पताल आयुष्मान भारत के साथ लिस्टेड हैं और उनमें से 600 प्राइवेट हॉस्पिटल हैं।

 

ऐसे में आईएमए की हरियाणा यूनिट ने रविवार को घोषणा की कि राज्य भर के 600 निजी अस्पताल 3 फरवरी से केंद्र की आयुष्मान भारत योजना पर निर्भर मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे। दरअसल, सरकार ने अभी तक 400 करोड़ रुपये   का भुगतान नहीं किया है।

 

1.2 करोड़ लोग इस योजना के तहत रजिस्टर्ड

बता दें कि राज्य में करीब 1.2 करोड़ लोग इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। इसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2018 में हर परिवार को एक साल में 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए पेश किया था। इस योजना में नियमित जांच से लेकर सर्जरी तक सब कुछ शामिल है, जिसका लाभ 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार और अन्य मानदंडों के साथ बुजुर्ग उठा सकते हैं।

 

क्यों उठाया ये कदम?

एसोसिएशन ने आयुष्मान भारत के तहत दी जाने वाली सेवाओं को बंद करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि राज्य सरकार ने महीनों से भुगतान नहीं किया था। इस देरी के कारण अस्पताल अपने खर्चों का प्रबंधन करने में असमर्थ थे।

 

'रीइंबर्समेंट होने में समय लग रहा'

गुड़गांव के एक अस्पताल के डॉक्टर ने रविवार को कहा, 'आवश्यक धन के बिना हमारे अस्पतालों को चलाना असंभव हो गया है। रीइंबर्समेंट होने में समय लग रहा है और नए बिल जमा होते जा रहे हैं। हमारे पेमेंट तुरंत जारी किए जाने चाहिए।' आईएमए (हरियाणा) के अध्यक्ष डॉ महावीर जैन ने कहा कि निजी अस्पतालों का रीइंबर्समेंट महीनों से लंबित है। हमारे भुगतान तुरंत जारी किए जाने चाहिए क्योंकि डॉक्टरों के लिए बिना पैसे के अस्पताल चलाना बेहद मुश्किल है। लगभग 400 करोड़ रुपये पैसे पेंडिंग हैं।  डॉ जैन ने कहा कि अगर उन्हें न्यूनतम राशि भी नहीं मिलेगी तो वे कैसे जिंदा रहेंगे। आईएमए के अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक सूचीबद्ध निजी अस्पताल को सरकार के पास उठाए गए पेंडिंग बिलों का केवल 10-15% ही मिला है।

 

यह भी पढ़ें: हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई... UCC से किसके लिए क्या बदलेगा?

एक सप्ताह के भीतर, समस्या का समाधान हो जाएगा?

आम तौर पर, हर अस्पताल इस योजना के तहत कवर किए गए मरीज का इलाज करने के बाद रीइंबर्समेंट का अनुरोध करता है। अनुरोध एक ऑनलाइन पोर्टल पर किया जाता है और माना जाता है कि राज्य सरकार द्वारा इसे मंजूरी दी जाती है। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में एक बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष मामला उठाया गया था और उन्होंने तत्काल धनराशि जारी करने का आदेश दिया था लेकिन अस्पतालों को लंबित बकाया राशि का एक अंश ही मिला। 

 

आईएमए-हरियाणा के सचिव धीरेंद्र के सोनी ने कहा, 'यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि 15 दिनों के बाद भी हमारे सदस्यों को कोई महत्वपूर्ण राशि नहीं मिली है और जो राशि मिली है, उसमें पर्याप्त अनुचित कटौती की गई है।' घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, आयुष्मान भारत (हरियाणा) की संयुक्त सीईओ अंकिता अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें सेवाओं के निलंबन के बारे में 'सूचित नहीं' किया गया था। उन्होंने कहा, 'हमने पहले ही फंड जारी करना शुरू कर दिया है। हमें उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर, समस्या का समाधान हो जाएगा और इस तरह के कठोर कदम की कोई आवश्यकता नहीं होगी।'

 

योजना के तहत 60 अस्पताल लिस्टेड

गुड़गांव में इस योजना के तहत 60 अस्पताल लिस्टेड हैं, जिनमें पार्क अस्पताल, सेंटर फॉर साइट (गुड़गांव), पुष्पांजलि अस्पताल, मुस्कान डेंटल्स, कमला अस्पताल और अन्य शामिल हैं। कमला अस्पताल की डॉ. ज्योति यादव ने कहा, 'हम आईएमए का समर्थन करेंगे और 3 फरवरी से अपनी सेवाएं बंद कर देंगे। हमारे अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत रोजाना एक से दो नए मरीज आते हैं। हम आंखों की सर्जरी करते हैं, अगर हम सेवाएं बंद कर देते हैं तो यह सर्जरी नहीं हो पाएगी।'