पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने रह गए हैं। लिहाजा यहां की सियासत भी गरमा गई है। अब बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी समर्थकों पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने थाने के बाहर धरने पर भी बैठ गए।
यह घटना पश्चिमी मेदिनीपुर जिल में हुई। सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि जब वह कार से जा रहे थे, तभी टीएमसी समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद सुवेंदु अधिकारी चंद्रकोना थाने के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके ऊपर हमला किया गया था।
यह भी पढ़ें-- ED बनाम TMC का झगड़ा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अब क्या रुख अपनाएंगी ममता बनर्जी?
सुवेंदु अधिकारी ने क्या दावा किया?
सुवेंद अधिकारी ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज रात लगभग 8:20 बजे जब मैं पुरुलिया से लौट रहा था, तब पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर टीएमसी के गुंडों ने मझ पर हमला किया।'
उन्होंने दावा किया कि यह हमला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ जो मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी की पुलिस की मौजूदगी में मुझ पर हमला किा गया। कानून के रखवाले मूक दर्शक बने खड़े रहे।'
यह भी पढ़ें-- ED हो या CBI ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों से भिड़ कैसे जाती हैं? ताकत समझिए
थाने में धरने पर बैठे सुवेंदु
सुवेंदु ने आगे कहा, 'यह सिर्फ मुझ पर हमला नहीं है, यह पश्चिम बंगाल में विपक्ष की हर आवाज पर हमला है। टीएमसी की बेचैनी दिख रही है, वे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं क्योंकि वे लोगों के बढ़ते गुस्से का सामना नहीं कर सकते।'
उन्होंने कहा कि वह चंद्रकोना थाने के बाहर थाने में बैठे हैं और जब तक जवाबदेही तय नहीं हो जाती, तब तक पीछे नहीं हटेंगे।
