कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार की पूरी रात बारिश हुई। शहर में भारी बारिश की वजह से कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे सड़कों और गलियों में जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं, कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं और घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने शहर में अभी और बारिश के होने के आसार जताए हैं। 

 

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बेंगलुरु में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के अलग-अलग हिस्सों से जलमग्न हुई सड़कों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बारिश के बीच शहर किस तरह की समस्याओं से जूझ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: राजकोट पुलिस की कार्रवाई, 38 अपराधियों की संपत्तियों पर चला बुलडोजर

 

तीन दिनों से बेंगलुरु में भारी बारिश

 

गृह मंत्री जी परमेश्वर के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है। गृह मंत्री ने कहा, 'मानसून से पहले हम बाढ़ और जलमग्न क्षेत्र देख रहे हैं। बेंगलुरु महानगर पालिका के कर्मी, अधिकारी सड़कों पर जलभराव, उखड़े हुए पेड़ों और शाखाओं को हटाने के काम में लगी हुई है। अधिकारी अपना काम कर रहे हैं।'

 

 

प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे सिद्धारमैया

 

कर्नाटक के सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सौमवार की शाम करीब 4 बजे बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और बारिश से प्रभावित लोगों की शिकायतें सुनेंगे। सीएम अधिकारियों के साथ मिलकर बेंगलुरू का निरीक्षण करते हुए समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। 

 

यह भी पढ़ें: गुजरात में शराब मिली तो चुकाना पड़ेगा 65% वैट, इंस्पेक्टर भी नपेंगे

 

सोशल मीडिया पर दिखी बाढ़

 

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर ‘बेंगलुरु कॉरपोरेट क्लब’ के आधिकारिक पेज पर कुछ तस्वीरें साझा की गई है, जिनमें सोमवार को सुबह सात बजकर 20 मिनट पर शहर के एक व्यस्ततम इलाके में यातायात बिल्कुल जाम नजर आ रहा है।

 

वहीं, शहर के सिल्क बोर्ड पर करीब 10 किलोमीटर के हिस्से में ट्रैफिक लगभग ठप हो गया। शहर के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार बरसात के मौसम से पहले हो रही बारिश के दौरान बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों में बादल फटने की घटना भी सामने आई हैं और यहां 15 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।