बिहार के शेखपुरा गांव में एक स्थानीय BJP नेता सुरेंद्र केवट (52) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के एक हफ्ते बाद हुई है। सुरेंद्र केवट पुनपुन के BJP किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष थे।

 

पुलिस के अनुसार, शनिवार रात को सुरेंद्र अपने खेत में बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पास पानी दे रहे थे, तभी चार हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर आए और उन पर कई गोलियां चलाकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और उन्हें पटना AIIMS ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार के वोटर लिस्ट में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोग शामिल

लगी थी एक गोली

पटना के SP (पूर्व) परिचय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कोई गोली का रैपर नहीं मिला और सुरेंद्र को एक गोली लगी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है और परिवार की शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज की जाएगी। जांच भी शुरू हो चुकी है।

 

स्‍थानीय विधायक गोपाल रविदास ने AIIMS में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता भी जताई।

 

यह भी पढ़ेंः 5 फीसदी वोट पर नजर, 30 सीटों की मांग, चिराग पासवान की ताकत क्या है?

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राज्य की NDA सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘पटना में अब एक BJP नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें और किससे कहें? क्या NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने या गलती मानने को तैयार है?’ उन्होंने उपमुख्यमंत्रियों पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘सबको CM की सेहत के बारे में पता है, लेकिन दो बेकार BJP उपमुख्यमंत्रियों का क्या काम है?’ पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने की बात कही है।