बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में परीक्षा केंद्र पर चीटिंग को लेकर बवाल इतना बढ़क गया कि जमकर गोलीबारी हुई। परीक्षा केंद्र में आंसर शीट देखकर नकल नहीं कराने को लेकर दो समूह ऐसे भिड़े की गोलियां चल गईं। गोली लगने की वजह से एक 16 साल के छात्र की मौत हो गई है।
परीक्षा केंद्र पर भड़के इस बवाल में शामिल सभी छात्र अभी 10वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिग छात्र को धर दबोचा है। धौडाढ थाना इलाके के तारंचडी के पास 10वीं की परीक्षा चल रही थी, तभी यह हंगामा भड़का।
क्यों परीक्षा केंद्र पर भड़का बवाल?
परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका देखकर नकल नहीं कराने पर ही कुछ छात्रों ने शोर मचाना शुरू किया। थोड़ी देर बाद विवाद बढ़ा तो दो गुटों में टकराव हो गया। एक छात्र की गोलीबारी में वहीं मौत हो गई, वहीं एक छात्र और गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: मां घर में बंद, पत्नी-बच्चों के साथ कुंभ आ गया बेटा, पढ़ें पूरा मामला
कौन है मृतक छात्र?
मृतक का नाम अमित कुमार है। वह डेहरी इलाके से आता है। हंगामे में शामिल छात्र 10वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे ही अमित कुमार को गोली लगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गोलीबारी में घायल दूसरे छात्र संजीत कुमार की हाल अभी गंभीर है।
यह भी पढ़ें: 'तय लिमिट से ज्यादा टिकट क्यों बेचते हैं?' दिल्ली HC ने रेलवे से पूछा
घरवालों ने रोकी सड़क
छात्रों के बीच हुई गोलीबारी में एक छात्र के पैर में गोली लगी, दूसरी की पीठ में। छात्र की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग उमड़े और हाइवे को बंद कर दिया। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।