भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बबनराव लोनीकर अपने एक विवादित बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र परतुर में 'हर घर सोलर' योजना से संबंधित एक समारोह में राज्य के पूर्व मंत्री बबनराव लोनीकर ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का जिक्र किया और अपनी पार्टी के आलोचकों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आलोचना करने वालों को पता होना चाहिए कि उनको पैसे कहां से मिल रहे हैं। उनके इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसके बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया।
बबनराव लोनीकर ने एक सभा में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और सरकार की आलोचना करने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें कपड़े, जूते, मोबाइल, योजनाओं का आर्थिक लाभ और बुवाई के लिए पैसे उनकी वजह से ही मिल रहे हैं। बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'कुछ लोग और खासतौर पर युवा सोशल मीडिया पर हमारी और हमारी पार्टी की आलोचना करते हैं। हमने आपके गांव में पानी की टंकी, कंक्रीट की सड़कें, समारोह स्थल बनवाए और अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ दिया।'
यह भी पढ़ें- दूसरी शादी पर फंसे BJP विधायक सुरेश राठौर बोले, 'वह फिल्म का सीन था'
क्या बोले थे बबनराव?
बीजेपी विधायक लोगों को अपना और अपनी पार्टी का काम गिना रहे थे। काम गिनाते हुए वह जनता से कहने लगे कि आपके कपड़े, जूते भी हमारी वजह से ही आपको मिले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बबनराव लोनीकर यह कहते सुनाई दे रहे हैं, 'बबनराव लोनीकर ने आलोचना करने वालों की माताओं को पैसे दिए और उनके पिताओं के लिए पेंशन भी मंजूर की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपके पिता को बुवाई के लिए 6,000 रुपये दिए। आपकी बहन लाडकी बहिन योजना का लाभ उठा रही है। आपके पास जो कपड़े, जूते, मोबाइल फोन हैं, वे सब हमारी वजह से हैं।'
बीजेपी विधायक का यह बयान उनके और उनकी पार्टी के लिए आफत बन गया। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी विधायक की तुलना अंग्रेजों से कर दी। शिवसेना (UBT) के विधान परिषद सदस्य और सदन में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने बीजेपी विधायक की टिप्पणियों के लिए उन पर निशाना साधा और उन्हें 'अंग्रेजों का स्वदेशी वर्जन' बता दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा बोलना ठीक नहीं है। अंबादास दानवे ने बबनराव लोनीकर पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, 'आपका विधायक का दर्जा लोगों की वजह से है। आपके कपड़े, जूते, हवाई टिकट, नेतागिरी, कार में डीजल भी लोगों की वजह से है।' शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि लोगों को बीजेपी विधायक के ये शब्द याद रखने चाहिए, चुनाव आ रहे हैं और चुनावों में जवाब देना। बता दें कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव इसी साल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बंदूक की नोक पर घर से 20 लाख लूटे, फिर ऑफिस ले जाकर 10 लाख और ले लिए
कांग्रेस ने भी बीजेपी विधायक के बयान की निंदा की है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'बीजेपी विधायक बबनराव लोनीकर ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि हमारे प्यारे किसान उनके घर के नौकर हों। ये लोग बेबाकी से बात करते हैं, जैसे कि वे किसानों को अपनी जेब से सब कुछ दे रहे हों। बबनराव लोनीकर आप जान लें किसान किसी के नौकर नहीं हैं। याद रखिए कि आप उनके नौकर हैं और जवाबदेही से बात कीजिए! बीजेपी और उनके साथियों को भी यह बात ध्यान में रखनी चाहिए। वादे करने के बाद भी आप किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते। अपना गुस्सा किसानों पर मत निकालिए और अपने शब्दों पर काबू रखिए। आपका अहंकार खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।'