logo

ट्रेंडिंग:

दूसरी शादी पर फंसे BJP विधायक सुरेश राठौर बोले, 'वह फिल्म का सीन था'

हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर एक हफ्ते पहले अपनी दूसरी शादी करके फंस गए हैं।

Suresh Rathore marriage

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर शादी के बाद। Photo Credit- Social Media

हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर अपनी शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। पिछले एक हफ्ते पहले उन्होंने सार्वजनिक रूप से सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर से दूसरी शादी की थी लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद राठौर ने अपनी शादी से इनकार कर दिया है। सुरेश राठौर ने कहा कि उनकी शादी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, वह उनकी आने वाली एक फिल्म की फोटो हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को वह खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

 

दरअसल, सुरेश राठौर ने अपनी दूसरी शादी करके और फिर उसके बाद शादी से इनकार करके अपनी पार्टी बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शादी ने मना करने के बाद उत्तराखंड बीजेपी की राज्य इकाई ने विधायक को अनुशासनात्मक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में बीजेपी ने राठौर से यह बताने के लिए कहा है कि सार्वजनिक रूप से दूसरी शादी करना उत्तराखंड के समान नागरिक संहिता (UCC) के साथ कैसे मेल खाता है?

उत्तराखंड में यूसीसी पास

बता दें कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली बीजेपी ने समान नागरिक संहिता को लेकर कानून पास किया है। इस कानून के मुताबिक, बहुविवाह करना अपराध है। ध्यान देने वाली  हात है कि राठौर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: बंदूक की नोक पर घर से 20 लाख लूटे, फिर ऑफिस ले जाकर 10 लाख और ले लिए

 

कुछ दिन पहले ही सहारनपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुरेश राठौर ने घोषणा करते हुए बताया कि था कि उर्मिला के प्यार की जीत हुई है। इस दौरान राठौर ने मुर्मिला को अपने परिवार का हिस्सा बताया था। वहां मौजूद कैमरों ने उनकी कही गई बातों को वीडियो में कैद कर लिया था, जिसके बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया था। 

विपक्ष ने बीजेपी पर लगाया आरोप

सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के ऊपर अपने नेताओं को यूसीसी कानून से बचाने और दूसरों के खिलाफ कानून का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। वहीं, अभिनेत्री उर्मिला ने भी अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल को 'उर्मिला सुरेश राठौर' नाम से अपडेट करते हुए पूर्व बीजेपी विधायक राठौर की पत्नी होने के साथ फोटो शेयर की थी। 

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अलकनंदा में गिरी बस, 3 की मौत, 10 लापता, रेस्क्यू जारी

'भाभी जी विधायक हैं' नाम से फिल्म! 

अब इतना सबकुछ होने के बाद पूर्व एमएलए सुरेश राठौर कह रहे हैं कि उर्मिला से उनकी पूरी शादी ही झूठी थी, जो फिल्मी थी। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा, शादी का 'कोई प्रमाण पत्र नहीं है, कोई सिंदूर नहीं है, कोई माला नहीं है' राठौर ने आगे कहा, 'भाभी जी विधायक हैं' नाम से वह फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हूं।

 

हालांकि, इसी बीच उर्मिला सनावर ने कहा है कि उनकी शादी नेपाल में हुई थी। विवाद करीब एक साल पहले का है। उस समय सुरेश राठौर ने खुद को दलितों का स्वयंभू धार्मिक नेता बताते हुए उर्मिला को अपनी शिष्या के रूप में पेश किया था। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बीजेपी इस मामले को लेकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि सुरेश राठौर ने उर्मिला को स्वीकार कर लिया, अब कह रहे हैं कि यह एक फिल्म थी। क्या यह मजाक है?

 

Related Topic:#Uttarakhand News#UCC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap