उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज 10 मिनट का ब्लैक आउट होगा। सायरन बजने के बाद शहरों में बत्ती चली जाएगी। कुछ देर बार दोबारा सायरन बजेगा और बिजली व्यवस्था बहाल की जाएगी। उत्तर प्रदेश में प्रशासन शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल विभाग, सिविल डिफेंस समेत स्वास्थ्य विभाग की टीमें हिस्सा लेंगी। मॉकड्रिल का मकसद आपातकालीन स्थित और हवाई हमले जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लेना और लोगों को सतर्क करना है।
यह भी पढ़ें: दिव्यांग कोटा वाले आरक्षण के लिए काट डाला अपना पैर, गर्लफ्रेंड ने खोल दी पोल
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने मॉकड्रिल का आयोजन किया था। युद्ध जैसी स्थिति में ब्लैकआउट किया जाता है। इसका मकसद दुश्मन के हवाई हमले से न केवल आबादी वाले क्षेत्र को बचाना है, बल्कि देश की अहम इमारतों की रक्षा करनी है।
सभी जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यह सिर्फ मॉकड्रिल है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या घबराने की जरूरत नहीं है। ब्लैक आउट के समय सभी जिलों के प्रमुख सरकारी इमारतों, व्यापारिक केंद्रों, घरों-दुकानों और प्रतिष्ठानों की बिजली और इन्वर्टर बंद रखने होंगे।
यह भी पढ़ें: लेफ्ट से गठबंधन की मजबूरी, फिर भी दूरी, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कितनी मजबूत?
अंधेरा होने पर मोबाइल की फ्लैश लाइट, टॉर्च या माचिस का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। लोग घर और सुरक्षित स्थान पर रहें। सबसे खास बात यह है कि घबराने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ मॉकड्रिल है।
