'द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी' में निवेश का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से पांच करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में निवेशकों ने ऐक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कोआपरेटिव सोसाइटी में निवेश के बदले पांच साल में रुपया दोगुना करने का लालच दिया गया था लेकिन एक साल से निवेशकों को उनका पैसा नहीं मिल रहा है।
श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ 'द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी' के ब्रांड एंबेसडर थे। ये दोनों कंपनी के लिए प्रचार करते थे, जिस कारण उन्हें भी इस पांच करोड़ की ठगी में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। आरोप है कि 500 से ज्यादा लोगों से करीब पांच करोड़ रुपये ठग लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें-- Ad गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसी पंचलाइन ने किया था मशहूर
क्या है पूरा मामला?
इस ठगी के मामले में मीतली गांव के रहने वाले बबली ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बबली ने बताया कि बिजरौल गांव का एक युवक उनके गांव में आा जाना था। वह स्वयं सहायता समूह और द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ा है। उस व्यक्ति ने खुद को द लोनी अर्बन मल्टी स्टाटे क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसाइटी भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में रजिस्टर्ड बताया था। उसने बबली को निवेश करने के लिए राजी कर लिया और बातचीत के बाद बबली से उत्तर प्रदेश के बागपत केंद्र से समालखा हरियाणा की ब्रांच में 1.90 लाख रुपये की एफडी कराई गई। इसके बाद आसपास के अन्य गांवों के लोगों से भी रुपये निवेश करवाए गए।
500 से ज्यादा लोगों से ठगी
इस मामले में 500 से ज्यादा लोगों से निवेश करवाया गया था। आरोप लगाया गया है कि 27 नवंबर 2024 को कंपनी ने लनेदेन का सॉफ्टवेयर बंद कर दिया। हरियाणा के समालखा में स्थित कंपनी के ऑफिस में जाकर बबली ने अधिकारियों से बातचीत की लेकिन अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस दौरान अलग-अलग जगहों से एजेंटों के साथ धोखाधड़ी की जानकारी उन्हें मिली। बबली ने बताया कि कंपनी ने जिले में 25 से ज्यादा एजेंट बनवाकर 500 से ज्यादा लोगों से रकम निवेश करा लिया। सभी निवेशकों की रकम को मिला दिया जाए तो यह पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है। पांच करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आने पर कोतवाली पुलिस ने 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: बिहार में नहीं बनी बात, पहले चरण की 5 सीटों पर आमने-सामने हैं महागठबंधन के साथी
22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में बागपल पुलिस ने 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इन 22 आरोपियों में ऐक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ भी शामिल हैं। श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ को इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बताया गया था और ये दोनों अलग-अलग कार्यक्रमों में कंपनी का प्रमोशन करते थे। इनके अलावा FIR में कंपनी के एमडी समीर अग्रवाल और पीए पंकज अग्रवाल का नाम भी शामिल है। आरोप है कि वे दोनों दुबई भाग गए हैं और अन्य 18 आरोपी कंपनी के एजेंट हैं।
