उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खानपुर गांव में गुरुवार रात एक शादी के जश्न के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान चलाई गई गोली से 36 साल के एक शख्स की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि दुल्हन का चचेरा भाई सुग्रीव सोलंकी शादी की रस्म के दौरान हवा में गोली चला रहा था। उसी की गोली धर्मेंद्र भाटी को लग गई, जो उसके ठीक सामने कुर्सी पर बैठे थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुग्रीव ने गोली चलाई और फिर मौके से भाग गया। धर्मेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थाने के प्रभारी बलराम सिंह ने बताया, 'शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। शिकायत मिलने पर सुग्रीव सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।'
यह भी पढ़ें: पंजाब रोडवेज और PRTC कर्मचारियों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, आग में SHO झुलसे
पुलिस को दी खबर
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बारात से किसी ने हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। धर्मेंद्र अजयनगर के रहने वाले थे और BJP के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनके दो बेटियां और एक बेटा है।
धर्मेंद्र के चचेरे भाई पुष्पेश ने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं था। उन्होंने कहा, 'सुग्रीव ने जानबूझकर गोली मारी और फिर फरार हो गया।'
BJP नेताओं ने जताया शोक
इस हादसे पर BJP जिला अध्यक्ष विकाश चौहान और विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गई।
यह भी पढ़ें: IIT बॉम्बे VS IIT मुंबई, महाराष्ट्र में अचानक नाम पर क्यों छिड़ी सियासत?
