दिल्ली पुलिस ने छतरपुर इलाके से 23 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो पहले तो कॉल सेंटर में काम करती थी लेकिन बाद में चोर बन गई। इस युवती का नाम जोयनिला टोंगसिन अनल है। यह मणिपुर की रहने वाली है। उसने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कई बंद घरों को निशाना बनाया और 50 मास्टर चाबियों की मदद से चोरी की। खबरों के मुताबिक, जोयनिला अक्टूबर 2024 में दिल्ली आई और मुनिरका में रहते हुए एक कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की। लेकिन कुछ समय बाद उसने नौकरी छोड़ दी और चोरी करने लगी। पूछताछ में उसने अपने जुर्म कबूल किए और पुलिस को अपने घर ले गई, जहां उसने चुराया हुआ सामान रखा था।

 

पुलिस के अनुसार, जोयनिला किशनगढ़ और सफदरजंग एनक्लेव जैसे इलाकों में बंद घरों की तलाश करती थी। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथवेस्ट) अमित गोयल ने बताया कि वह कई चाबियों का गुच्छा लेकर घरों के ताले खोलने की कोशिश करती थी। अगर ताला खुल जाता, तो वह चुपके से घर में घुसकर कीमती सामान चुरा लेती थी। गोयल ने कहा कि उसका तरीका और प्लानिंग इतनी बेहतरीन थी कि किसी को उस पर शक ही नहीं होता था कि वह चोरी करती है।

 

यह भी पढ़ेंः हरियाणा: चलती बोलेरो में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे SDM और ड्राइवर

कैसे पकड़ी गई?

इस महीने की शुरुआत में किशनगढ़ और सफदरजंग एनक्लेव पुलिस स्टेशनों में दो चोरी की शिकायतें दर्ज हुईं। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके मुनिरका के घर से लैपटॉप, एलईडी टीवी और कैमरा चोरी हुआ। दूसरे ने कहा कि उनके घर से सोने-हीरे की बालियां, हेडफोन, जूते और 1,300 रुपये नकद चोरी हुए। इन मामलों की जांच के बाद पुलिस ने 14 जून को जोयनिला को छतरपुर से गिरफ्तार किया।

पुलिस को क्या मिला?

पुलिस ने जोयनिला के पास से चुराया हुआ सामान और 50 मास्टर चाबियां बरामद कीं, जिन्हें वह चोरी के लिए इस्तेमाल करती थी। डीसीपी गोयल ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी और बरामद सामान से कम से कम चार चोरी के मामले सुलझ गए हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि जोयनिला ने और कितने घरों को निशाना बनाया।