logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा: चलती बोलेरो में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे SDM और ड्राइवर

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वे खैरड़ी मोड़ के पास थे। लोहारू एसडीएम मनोज कुमार और उनका ड्राइवर समय रहते कूद गए जिससे उनको चोट नहीं आई।

Vehicle on Fire SDM

SDM की जलती हुई गाड़ी

हरियाणा के रोहतक जिले में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार और उनके ड्राइवर सोमवीर की सरकारी बोलेरो गाड़ी चलते-चलते आग की चपेट में आ गई। यह घटना कलानौर-भिवानी रोड पर खैरड़ी मोड़ के नजदीक हुई, जहां अचानक गाड़ी में धुआं निकलने लगा और चंद ही पलों में उसमें आग भड़क उठी।

 

बताया गया है कि गाड़ी में लोहारू एसडीएम मनोज कुमार और उनका ड्राइवर सोमवीर सवार थे। वह रोहतक कमिश्नर से मुलाकात के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन खैरड़ी मोड़ के पास पहुंचा, गाड़ी का एयर कंडीशनर अचानक बंद हो गया। ड्राइवर जब यह देखने के लिए रुका कि क्या दिक्कत है, तभी बोनट से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग की लपटें दिखाई देने लगीं।

 

यह भी पढ़ेंः खट्टर-सैनी ने किया अणु विद्युत परियोजना का दौरा, कहा- सपना पूरा होगा

गाड़ी से कूदे अफसर और ड्राइवर

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम और ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी से उतरकर दूरी बना ली। वे दोनों समय रहते गाड़ी से निकल गए, जिससे उनकी जान बच सकी। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की, कुछ लोग पानी लेकर दौड़े, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह पलभर में पूरी बोलेरो को निगल गई।

जल गई पूरी गाड़ी

हादसे के बाद सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण कोई ज्यादा मदद नहीं हो सकी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बोलेरो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। टायर और सीटें तक पिघल चुकी थीं।

SDM ने खुद बताई पूरी घटना

एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि वह सरकारी कार्य के सिलसिले में रोहतक कमिश्नर से मिलने आए थे। मुलाकात के बाद वे अपने ड्राइवर के साथ वापस लौट रहे थे, तभी खैरड़ी मोड़ के पास गाड़ी में तकनीकी खराबी आई और यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा, ‘मैं और ड्राइवर समय रहते गाड़ी से उतर गए थे, इसलिए सुरक्षित हैं।’

AC फॉल्ट की आशंका

पुलिस और स्थानीय प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी के एसी सिस्टम में ओवरहीटिंग के चलते फॉल्ट आया हो सकता है, जिससे आग लगी। फिलहाल गाड़ी को सड़क के किनारे कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोई हताहत नहीं

इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एसडीएम और ड्राइवर दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है। वहीं पुलिस ने गाड़ी की हालत का मुआयना करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap