कनाडा में लगभग दो साल पहले देश की सबसे बड़ी 22 मिलियन कनाडाई डॉलर की चोरी हुई थी। पील्स रीजनल पुलिस के मुताबिक, 17 अप्रैल, 2023 को सोने की छड़ें और विदेशी मुद्रा ले जा रहे एक एयर कार्गो कंटेनर को फर्जी कागजात का इस्तेमाल करके चुरा लिया गया था।

 

यह सोने की सबसे बड़ी चोरी की थी, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 1.74 अरब रुपये होगी। इस सबसे बड़ी चोरी का मास्टरमाइंड एयर कनाडा का पूर्व मैनेजर सिमरन प्रीत पनेसर है। एजेंसियों ने लगभग एक साल की छानबीन के बाद सिमरन प्रीत को ढ़ूंढ निकाला है।

 

पत्नी के साथ रहता है सिमरन प्रीत

 

मास्टरमाइंड सिमरन प्रीत चोरी करने के बाद भारत भाग आया और फिलहाल पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में छिपा बैठा था। उसके साथ में उसकी पत्नी भी रहती है। सिमरन की पत्नी प्रीति पूर्व मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्टर है। माना जाता है कि उसकी पत्नी डकैती में शामिल नहीं है, लेकिन कनाडा की कोर्ट में दोनों के खिलाफ केस चल रहा है।  

 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में जयशंकर से ऐसा क्या पूछा कि स्याही लगी उंगली दिखाने लगे?

 

दरअसल, कनाडा पुलिस ने सिमरन प्रीत के खिलाफ इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट जारी किया हुआ था, जिसके तहत चंडीगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कनाडा पुलिस ने शक के आधार पर कई भारतीयों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं मिले। 

 

सामान्य जीवन जी रहा था चोर सिमरन

 

रिपोर्ट के मुताबिक, सिमरन प्रीत चोरी के बाद एक सामान्य जीवन जी रहा था। वह अपनी पत्नी के साथ में परिवार बिजनेस को संभाल रहा है। इस दौरान कनाडा पुलिस सोने की चोरी मामले में सिमरन की तलाश कर रही थी। 

 

क्या था मामला?

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल का सिमरन प्रीत पनेसर ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आई फ्लाइट से 1.74 अरब रुपये का सोना और कैश चुराया था। यह चोरी उसने कनाडा में टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की थी। उसने फ्लाइट के कार्गो से 6600 सोने की छड़ें और 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा चुरा ली थी।

 

इस मामले में एजेंसी ने कई स्तर पर हजारों घंटे जांच पड़ताल की, लेकिन सिमरन का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। मगर, दो साल के बाद अब सिमरन प्रीत पनेसर को चंड़ीगढ़ में घर दबोचा गया है।