चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पुलिस के अनुसार, 32 साल के रवि नेगी ने अपनी 55 साल की मां सुशीला नेगी की गला काटकर हत्या कर दी। यह वारदात उनके घर में हुई। सुशीला नेगी के पति की मौत हो चुकी थी और वह अपने बेटे रवि के साथ रहती थीं। उनका बेटा पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में काम करता है। उनका बड़ा बेटा विदेश में रहता है।

 

पुलिस ने बताया कि सुबह के वक्त मां-बेटे के बीच किसी बात पर तीखी बहस हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में रवि ने तेज धार वाले हथियार से अपनी मां के गले पर हमला कर दिया। सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद रवि अपनी मां को खून से लथपथ हालत में छोड़कर घर से फरार हो गया। पड़ोसियों ने खून के धब्बे देखर और पहले हुए झगड़े की आवाजें सुनाकर पुलिस को सूचना दी।

 

यह भी पढ़ें: एक हाथ से दूसरे हाथ जाने वाली सोन पापड़ी का बाजार कितना बड़ा है?

घटना स्थल सील

इसके बाद सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन की टीम और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल को सील कर सबूत इकट्ठा करना शुरू किया और फॉरेंसिक नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने सेक्टर 39 थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। 

आरोपी फरार

सुशीला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर 16 के सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल (जीएमएसएच) भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, रवि हत्या के बाद से फरार है। उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है, जिसमें घरेलू विवाद और पैसे की तंगी जैसी बातें सामने आ रही हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: लालच, त्योहार या अमीरी..., आखिर साल दर साल महंगा क्यों होता जाता है सोना?