राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके की झुग्गी बस्ती में देर रात आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। आग में एक व्यक्ति भी झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों में से दो भाई थे। तीनों ही दिहाड़ी मजदूर थे। देर रात झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें-- आजाद कश्मीर से फ्री फिलिस्तीन तक, जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल क्यों?
भागने की कोशिश की मगर...
पुलिस के मुताबिक, देर रात करीब सवा 2 बजे आनंद विहार इलाके की झुग्गी बस्ती में आग लग गई थी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) में काम करने वाले 4 दिहाड़ी मजदूर DDA प्लॉट पर बने अस्थायी टेंट में सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मौके से जग्गी (30), उसके भाई श्याम सिंह (40) और कांता प्रसाद का शव बरामद हुआ है। तीनों का शव आग में बुरी तरह झुलस गया है। इस हादसे में नितिन सिंह भी आग में झुलस गया था।
नितिन ने बताया कि 'रात 2 बजे के आसपास श्याम ने देखा कि टेंट में आग लग गई है। उसने हम सबको उठाया। सबने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं सके।' आग लगने के बाद किसी तरह नितिन वहां से भागने में कामयाब रहा।
इस हादसे में जान गंवाने वाले यूपी-बिहार के थे। को उत्तर प्रदेश के बांदा तो कोई बिहार के ओरैया जिले का रहने वाला था। फिलहाल ने पुलिस ने तीनों के शवों को मॉर्चुरी में भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कहानी कश्मीर की... कुछ पाकिस्तान के पास तो कुछ चीन के पास
कैसे लगी आग?
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने से एक गैस सिलेंडर भी फट गया है। पुलिस के मुताबिक, लोग टेंट के अंदर कूलर स्टैंड पर एक छोटा सा दीपक जलाकर रखते थे और टेंट के अस्थायी गेट को बंद कर देते थे।
वहीं, दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि रात 2 बजकर 42 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड की टीम, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और छानबीन कर रहीं हैं।