दिल्ली की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है। वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। तमाम उपायों के बावजूद हवा सुधर नहीं रही है। इस बीच अब प्रदूषण को काबू में लाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर से कई गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगने जा रहा है।
दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी पर नजर रखने कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनजमेंट (CAQM) ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। CAQM ने मंगलवार को आदेश जारी कर बताया है कि 1 नवंबर से बाहरी राज्यों से कमर्शियल व्हीकल को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी। यह प्रतिबंध LGV, MGV और HGV पर लागू होगा। इसका मतलब हुआ कि नवंबर की पहली तारीख से छोटे, मध्यम और बड़े ट्रकों की एंट्री बंद हो जाएगी।
CAQM ने यह फैसला तब लिया है, जब कुछ दिनों से दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' बनी हुई है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कुछ दिन से 'बहुत खराब' की श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में AQI का स्तर 305 दर्ज किया गया है। जब AQI का स्तर 301 से 400 के बीच होता है तो इसे 'बहुत खराब' माना जाता है।
यह भी पढ़ें-- तेज हवाएं, जबरदस्त बारिश; ‘मोंथा’ तूफान कितनी तबाही लेकर आएगा?
CAQM का पूरा फैसला क्या है?
CAQM ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें 1 नवंबर से बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश के मुताबिक, 1 नवंबर से दूसरे राज्यों से आने वाले सिर्फ उन्हीं कमर्शियल व्हीकल को एंट्री मिलेगी, जो BS-VI इंजन वाले होंगे या फिर CNG, LNG या EV होंगे। इनके अलावा और किसी भी कमर्शियल व्हीकल को दिल्ली में 1 तारीख से एंट्री नहीं मिलेगी।
हालांकि, अगर व्हीकल दिल्ली में रजिस्टर्ड है और वह किसी दूसरे राज्य से आता है तो उसे एंट्री मिल जाएगी। फिर चाहे वह किसी भी BS इंजन वाला हो। यानी, अगर कोई ट्रक या कमर्शियल व्हीकल BS-IV भी है लेकिन वह दिल्ली में रजिस्टर्ड है तो उसे एंट्री मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें-- 'दिल्ली में आज होगी आर्टिफिशियल बारिश अगर', पर्यावरण मंत्री ने क्या बताया?
दिल्ली में कितनी खराब है हवा?
सर्दियों की आहट होते ही दिल्ली की आबोहवा खराब होने लगती है। CPCB के डेटा के मुताबिक, दिल्ली के 38 में से 28 मॉनिटरिंग स्टेशन पर AQI का स्तर 300 से ज्यादा दर्ज किया गया है।
CPCB का डेटा बताता है सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 305 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। सिरी फोर्ट में AQI का स्तर सबसे ज्यादा 351 दर्ज किया गया था। वहीं, वजीरपुर में यह 342 था।
