दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित मालखाने में चोरी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इस चोरी का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि स्पेशल सेल का ही हेड कॉन्स्टेबल ही है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी हेड कॉन्स्टेबल खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के 50 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुर्शीद पहले स्पेशल सेल के मालखाने की निगरानी में तैनात रह चुका था। मालखाने की सुरक्षा में तैनात होने के कारण उसे मालखाने की सुरक्षा व्यवस्था, ताले, और प्रोटोकॉल की गहरी जानकारी थी। उसने इस जानकारी का दुरुपयोग करते हुए चोरी की योजना बनाई। शुक्रवार रात को उसने नकली चाबी की मदद से मालखाने का दरवाजा खोलकर उसमें घुसा और वहां रखे नकद और सोने को चुरा लिया। मालखाने के नियमित जांच के दौरान इस बात का पता चला कि वहां से नकदी और सोना गायब है। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच शुरू करती है।
यह भी पढ़ें: 5 दशकों का आंदोलन, संसद में बवाल; तेलंगाना के अलग राज्य बनने की कहानी
CCTV ने खोल दी पोल
जब सोना और नकदी गायब होने की बात सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्पेशल सेल ने तुरंत इस मामले में जांच शुरू कर दी। चोरी का पता लगाने के लिए मालखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में खुर्शीद को मालखाने में घुसते और सामान ले जाते देखा गया। इसके बाद उसे इस चोरी का मुख्य आरोपी बनाया गया। शनिवार, 1 जून 2025 को स्पेशल सेल की एक टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चुराए गए लगभग 50 लाख रुपये नकद और सोना बरामद किया गया है।
पुलिस की जांच जारी
चोरी की इस घटना से दिल्ली पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। मालखाने में रखा सारा सामान पुलिस कार्रवाई में जब्त किया गया होता है। यह सामान किसी भी मामले में सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की ही होती है। पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि क्या खुर्शीद ने इस चोरी को अकेले अंजाम दिया या उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति या समूह भी सामिल था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने नकली चाबी कैसे बनवाई और उसने इस घटना को अंजाम कैसे दिया। इसके अलावा, मालखाने की सुरक्षा में खामियों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के One 8 Commune रेस्तरां के खिलाफ दर्ज हुआ केस, वजह जानिए
खुर्शीद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303 (चोरी) और दूसरी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खुर्शीद ने यह चोरी क्यों की और उसका साथ किसने दिया।