दिल्ली की आबोहवा और ज्यादा जहरीली होती जा रही है। बढ़ते प्रदूषण को काबू में करने के लिए पाबंदियां भी लगा दी गई हैं। इस बीच प्रदूषण को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पिछली सरकार ने थोड़ा सा भी काम किया होता तो हमें बाकी का बचा हुआ काम करना पड़ता। उन्होंने कहा कि अगर एक भी बड़ा काम किया गया होता तो आज ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ता।

 

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने प्रदूषण, यमुना की सफाई, टूटी सड़कों और कूड़े के पहाड़ को लेकर कुछ काम नहीं किया।

 

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या न तो 4 महीने में ठीक हो सकती है, न ही 6 महीने में। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली वालों पर सख्त पाबंदियां नहीं लगाना चाहते, इसलिए लोगों को सहयोग करना चाहिए और एडवाइजरी का पालन करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें-- ऑफिस से स्कूल तक, दिल्ली में आज से क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? सब जानिए

पिछली AAP सरकार पर क्या आरोप लगाए?

प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आज संसद में प्रदूषण के ऊपर भी चर्चा हो रही है। ये जो आप सामने देख रहे हैं ये वे सारे काम हैं जो प्रदूषण से निजाद दिलाने के लिए किसी भी सरकार को करने चाहिए थे। चाहें वो कूड़ों के पहाड़ हटाने हों, फुटपाथ की मरम्मत हो, ई-कचड़ा, यमुना की सफाई, सड़कों की सफाई आदि हो... ये सारे काम AAP की सरकार को 11 साल में करने चाहिए थे। अगर AAP की सरकार ने इनमें से आधे काम भी कर दिए होते तो हमें अन्य काम करने होते... लेकिन अरविंद केजरीवाल और AAP की सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी काम नहीं किया।'

 

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में हमारी सरकार पिछले 9 महीने से है। 20 फरवरी 2025 के अगले दिन से ही दिल्ली की मुख्यमंत्री और सारे मंत्री दिल्ली की सड़कों पर उतर गए। दिल्ली सरकार हर कार्यक्रम में सफल रही।'

 

उन्होंने आगे कहा कि 'आज जब हम प्रदूषण की बात करते हैं तो प्रदूषण कोई एक साल में पैदा हुई समस्या नहीं है। वर्षों से प्रदूषण दिल्ली में बढ़ता जा रहा है और अगर अरविंद केजरीवाल ने थोड़ा सा भी काम कर दिया होता तो हमें बाकी का बचा हुआ काम करना होता लेकिन दुर्भाग्य ये रहा है कि अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया।'

 

यह भी पढ़ें-- US-UK ही नहीं, PAK भी जा रहे भारतीय; क्यों नागरिकता छोड़ रहे हैं लाखों लोग?

'पिछली सरकार ड्रामा करती थी'

प्रवेश वर्मा ने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार पर 'ड्रामा' करने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि मौजूदा सरकार संकट के समय 'विपश्यना' के लिए नहीं भागती।

 

उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए दावा किया कि जलभराव को रोकने के लिए मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा कचरा हटाया गया है। मिंटो ब्रिज सहित जलभराव वाले बड़े पॉइंट्स को ठीक गया है।

 

 

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा नेतृत्व संकट के समय 'विपश्यना' के लिए नहीं भागता। उन्होंने कहा, 'अगर कोई समस्या आती है तो मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी उससे निपटने के लिए जमीन पर मौजूद रहते हैं।' उन्होंने दावा किया कि सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए 'मिशन मोड' में काम कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-- ऐसा क्या हुआ कि बांग्लादेश में भारतीय दूतावास को निशाना बनाने लगे कट्टरपंथी?

 

प्रदूषण को लेकर क्या बोले प्रवेश वर्मा?

दिल्ली में इस समय प्रदूषण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कई इलाकों में AQI का स्तर 400 के पार चला गया है।

 

इसे लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण की समस्या 4 महीने में खत्म नहीं हो पाएगी, 6 महीने में खत्म नहीं हो पाएगी, हर साल धीरे-धीरे खत्म पाएगी। दिल्ली की जनता के ऊपर हम कोई सख्त नियम नहीं लगाना चाहते। ये गाड़ी न चले, वो न चले. दिल्ली की जनता को हमारे साथ सहयोग करना है. दिल्ली की सरकार जो भी एडवाइजरी जारी करे, उसका पालन करना है।'

 

उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारी 24 घंटे लगे हैं। आगे 40-50 साल की प्लानिंग आज हमारी सरकार कर रही है। आपने 5 साल का हमको मेंडेट दिया था, कृपया करके हमारे काम को देखिए।'

 

प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पिछले 10 साल में कोई नया इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना। उन्होंने सड़कों के लिए 803 करोड़ का फंड देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया।