दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना पहले एक दुखद हादसा लग रही थी, लेकिन पुलिस ने बाद में एक महिला और उसके पति के चचेरे भाई को महिला के 36 साल के पति करण देव की कथित हत्या के लिए गिरफ्तार किया है। करण देव की पिछले हफ्ते द्वारका में अपने घर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी।

 

13 जुलाई को करण को बेहोशी की हालत में उत्तम नगर के माता रूपरानी मग्गो अस्पताल लाया गया। अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी कि करण की मौत करंट लगने से हुई। शुरू में करण के परिवार को कुछ शक नहीं हुआ। उन्होंने पोस्टमॉर्टम न करने की भी मांग की, लेकिन करण के छोटे भाई कुणाल को शक हुआ जब उसने करण की पत्नी सुष्मिता देव (35 साल) और उसके कथित प्रेमी राहुल देव (24 साल, जो करण का चचेरा भाई भी है) के बीच परेशान करने वाले चैट देखे।

 

यह भी पढ़ेंः ओडिशा: पुरी में 3 युवकों ने 15 साल की युवती को लगाई आग, एम्स में भर्ती

पहले नींद की गोलियां दीं

पुलिस का कहना है कि सुष्मिता और राहुल ने मिलकर करण को नींद की गोलियां दीं और फिर उसे बिजली का तार लगाकर मार डाला। हत्या के बाद सुष्मिता अपने ससुराल वालों के पास भागी और कहा कि करण बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में हुए पोस्टमॉर्टम में करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई। लेकिन कुणाल को कुछ गड़बड़ लगा। 16 जुलाई को उसने पुलिस को सुष्मिता और राहुल की चैट दिखाई, जिसके बाद जांच ने गंभीर मोड़ ले लिया। सुष्मिता और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी सामने आएगी।

 

यह भी पढ़ें: चंदन हत्याकांड: कोलकाता में पकड़े गए 5 आरोपी, हत्या के बाद हुए थे फरार