जून का महीना शुरू हो चुका है और देश के अधिकतर हिस्सों में इस महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है। गर्मी की मार से परेशान लोग राहत के लिए बिजली से चलने वाले पंखों, कूलर और AC का सहारा लेते हैं। गर्मी के इन दिनों में बिजली की मांग बढ़ जाती है जिस कारण कई जगह बिजली कटौती भी होती है और इससे लोग परेशान रहते हैं। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक इलाके में बार-बार बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली के नए ट्रांसफार्मर की पूजा की और उसको स्थापित किए जाने का उत्सव मनाया।
यह असामान्य आयोजन मध्य प्रदेश भिंड जिले के गांधीनगर इलाके में हुआ है। यहां स्थानीय लोगों ने नए लगाए गए ट्रांसफार्मर की लम्बी आयु की प्रार्थना के लिए एक विशेष पूजा का आयोजन किया। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इससे उन्हें गांधी नगर क्षेत्र में बार-बार होने वाली बिजली कटौती से मुक्ति मिलेगी। नए ट्रांसफार्मर के लिए इस तरह से उत्सव मनाना लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
यह भी पढ़ें-- चेहरा बदला, पॉलिसी नहीं! खालिस्तान समर्थकों के आगे झुका कनाडा?
कई सालों तक चला था पुराना ट्रांसफार्मर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले इलाके में जो ट्रांसफार्मर लगाया गया था वह कई सालों तक बिना किसी दिक्कत के चला था। कुछ दिन पहले वह ट्रांसफार्मर अचानक से खराब हो गया। इसके बाद गांधीनगर इलाके में लगातार बिजली की कटौती होने लगी। इस बढ़ती गर्मी के बीच बिजली का यह गंभीर संकट इस इलाके के लोगों के लिए आफत बन गया था। बिजली कटौती के कारण भयंकर गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया था।
विधायक की मदद से मिला ट्रांसफार्मर
जब लोग बार-बार बिजली कटौती से परेशान हो गए तो उन्होंने स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को इस मुद्दे के बारे में सूचित किया। इसके बाद विधायक की मदद से इस इलाके के निवासियों को जल्द ही बिजली विभाग ने एक नया ट्रांसफॉर्मर दे दिया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वहां पहुंच कर नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया। विधायक और बिजली विभाग ने तेजी से काम कर इलाके के लोगों को बिजली संकट से बाहर निकाला। इसकी खुशी में स्थानीय लोगों ने एक सामुदायिक उत्सव का आयोजन किया।
यह भी पढ़ें-- बैग में छिपाकर ला रहा था 47 सांप, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे धराया युवक
ट्रांसफार्मर की लंबी उम्र के लिए पूजा
नए ट्रांसफार्मर के लगने से स्थानीय लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने ट्रांसफार्मर के लिए विशेष पूजा की और इसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। इसके बाद लोगों ने आपस में मिठाइयां बांट कर खुशी मनाई। स्थानीय निवासियों ने कहा कि त्यौहार जैसा जश्न मनाना जरूरी था, क्योंकि भविष्य में कोई भी खराबी चिलचिलाती गर्मी के दौरान गंभीर समस्या पैदा कर सकती थी। एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'पहले लोग इंसानों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते थे। यह शायद पहली बार है जब हम किसी ट्रांसफार्मर की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यह नया ट्रांसफार्मर पिछले वाले ट्रांसफार्मर की तरह कई सालों तक बिना किसी खराबी के सुचारू रूप से चलेगा।