उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नए साल की सुबह एक दर्दनाक खबर के साथ हुई। लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल में 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। मृतकों में मां और चार बेटियां शामिल हैं। आगरा का रहने वाला यह परिवार लखनऊ के नाका के एक होटल शरणजीत में रुके थे।

 

बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण बेटे ने ही सभी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मरने वालों में मां अस्मा, 18 साल की बहन रहमीन, 16 साल की अक्सा, 19 साल की अल्शिया और 9 साल की आलिया शामिल है। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

 

पारिवारिक कलह की वजह से किया कत्ल

शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि 24 वर्षीय आरोपी ने यह हत्याएं पारिवारिक कलह की वजह से की है। एक ही परिवार के पांच महिलाओं की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। होटल में पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार का मुखिया बदर अभी फरार है।

 

आरोपी ने खुद फोन कर दी पुलिस को सूचना

वहीं, अरशद ने खुद फोन कर पुलिस को हत्या की सूचना दी थी। दरअसल, बदर और उसका पूरा परिवार आगरा से लखनऊ आया था। उन्होंने लखनऊ के चारबाग रेलले स्टेशन के सामने शरणजीत होटल बुक किया था। सूत्रों के अनुसार, अरशद ने पहले अपनी मां और बहनों को नशीला पर्दाथ दिया। बेहोशी की हालत में उसने अपनी मां और बहनों की हथेली की नस काटकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने इसको लेकर कोई औपचारिक खुलासा नहीं किया है। पुलिस अभी अरशद से आगे की पूछताछ कर रही है और बदर की भी तलाश में जुट गई है। 

 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), मध्य लखनऊ, रवीना त्यागी ने कहा कि यह घटना नाका इलाके में होटल शरणजीत में हुई। त्यागी ने कहा, 'आरोपी की पहचान अरशद के रूप में हुई है, जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। इस जघन्य कृत्य के बाद, स्थानीय पुलिस ने तुरंत आरोपी को अपराध स्थल से पकड़ लिया।'