बिहार के पूर्णिया जिले में मॉब लिंचिंग का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या जिंदा जलाकर कर दी गई है। घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेटगामा गांव की है। उन्मादी भीड़ ने हत्या के बाद सभी शवों को जलकुंभी के नीचे छिपा दिया। घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस गांव पहुंची। अभी दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। मृतकों की पहचान सीता देवी, उनके पति बाबूलाल उरांव, मां काटो मसोमात, बेटे मंजीत उरांव और बहू रानी देवी के तौर पर हुई है। घटनास्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने सबूत जुटाए हैं।

 

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात की है। ग्रामीणों की भीड़ सीता देवी के घर पहुंची और परिवार हमला बोल दिया। भीड़ ने बेरहमी से परिवार को पीटा और इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बाद में शवों को जलकुंभी में छिपा दिया गया। हालांकि पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है। एक तांत्रिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है कि हत्याओं को तांत्रिक के कहने पर ही अंजाम दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: कौन है मुकेश महावर? जिसके घर से मिला लग्जरी कारों का जखीरा

छोटे बेटे ने भागकर बचाई जान

सीता देवी के 16 वर्षीय छोटे बेटे सोनू कुमार ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। वह भागकर चार किमी दूर स्थित अपने ननिहाल वीरपुर पहुंच गया था। सोनू ने बताया, 'गांव वालों ने पूरे परिवार की पिटाई की। मैं किसी तरह से भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने मां को 'डायन' कहा और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। भीड़ माता-पिता, दादी, भाई और भाभी को पीटती रही, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। घसीटकर एक तालाब के किनारे लेकर वारदात को अंजाम दिया।'

 

यह भी पढ़ें: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 13 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?

क्यों की गई पांच लोगों की हत्या?

पूर्णिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस ने सोनू कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। सोनू के मुताबिक परिवार को जादू-टोना के शक में मारा गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले गांव के रहने वाले रामदेव उरांव के एक बेटे की मौत हो गई थी। उनका दूसरा बेटा भी बीमार चल रहा है। ग्रामीणों ने सीता देवी पर जादू टोना का शक जताया। इसके बाद भीड़ ने परिवार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

पप्पू यादव और तेजस्वी ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया की घटना पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। डीके टैक्स के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, डीजीपी/सीएस बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त। उधर, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'पूर्णिया में आदिवासी परिवार के पांच लोगों का नरसंहार, शर्मनाक है! यह हमारे पूर्णिया के सिर पर लगा महाकलंक है, मैं शर्मिंदा हूं। अभी  मैं वर्द्धमान में हूं, रात तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पहुंच रहा हूं। दुनिया मंगल पर पहुंच गई और  हमारे लोग डायन के नाम पर नरसंहार कर रहे हैं।