8 साल पहले गोवा में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई एक युवा आयरिश महिला के परिवार को आखिरकार इंसाफ मिल गया। गोवा की अदालत ने डैनिएल मैकलॉक्लिन के रेप और हत्या के दोषी शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। काउंटी डोनेगल के बनक्राना की रहने वाली डैनिएल मैकलॉक्लिन मार्च 2017 में गोवा के कैनाकोना इलाके में एक खेत में मृत पाई गई थी।
28 वर्षीय डैनिएल अपने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला मित्र के साथ गोवा घूमने आई थी। घटना से पहले दोनों एक बीच हट में रह रहे थे। दोनों पास के एक गांव में होली मनाने के लिए गोवा आए थे। आरोपी विकट भगत उस समय 24 साल का था और वो डैनिएल को जानता था। बता दें कि शुक्रवार को दक्षिण गोवा में जिला और सत्र न्यायालय में आरोपी को बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया था।
'आखिरकार हमें इंसाफ मिला'
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोवा की अदालत के फैसले के बाद डैनिएल की मां और बहन ने कहा कि उन्होंने अपराधी को न्याय के कटघरे में लाने के लिए आठ साल तक का इंतजार किया। आखिरकार हमें इंसाफ मिल गया। बता दें कि डैनिएल ने पहले एक अनाथालय में स्वयंसेवक के रूप में भारत में काम कर चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि डैनिएल के साथ पहले दुष्कर्म किया गया था। मौत का कारण सिर पर गहरी चोट और गला घोंटने से हुआ था।
यह भी पढ़ें: कम तीव्रता फिर भी भूकंप से हिली दिल्ली, वजह क्या है? समझिए विज्ञान
'8 साल तक मुकदमा झेला'
डैनिएल की मां एंड्रिया ब्रैनिगन और बहन जोलीन मैकलॉक्लिन ने परिवार के वकील डेसमंड डोहर्टी के हवाले एक बयान जारी किया और बताया 'डेनिएल की मौत में कोई अन्य संदिग्ध या गिरोह शामिल नहीं था। आरोपी भगत ने उसकी हत्या की। हमने आठ साल तक चले हत्या के मुकदमे को झेला है, जिसमें कई देरी और समस्याएं थीं, जो अंत तक चलीं। उसके परिवार ने कहा कि मुकदमा बहुत थका देने वाला था लेकिन उन्हें खुशी है कि यह आखिरकार खत्म हो गया।'