साउथ दिल्ली से जबरन वसूली का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के एक बिजनेसमैन को चार हथियारबंद लुटेरों ने बंधक बनाया और उनसे 30 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना सोमवार रात घिटोरनी में एक फार्म हाउस में हुई। लुटेरों ने बंधक बनाए हुए बिजनेसमैन को अपनी गाड़ी में बिठाया और उनको उनके ग्रुरुग्राम के ऑफिस में ले गए। गुरुग्राम में उन्होंने बिजनेसमैन के ऑफिस से भी पैसा लूटा। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए अभी छापेमारी जारी है। 

 

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात को हुई। करण चोपड़ा नाम के एक बिजनेसमैन के फार्महाउस पर चार लुटेरे घूसे और उन्हें और उसके गार्ड को बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया। बिजनेसमैन करण चोपड़ा नेचुरल गैस फर्म के CEO हैं। लूटेरों ने फार्म हाउस के गार्ड के हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद फार्म हाउस में घुसे। फार्म हाउस में उन्हें करण अकेले मिले क्योंकि उनका परिवार कुछ दिन पहले ही विदेश गया था। करण को उन्होंने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और इसके बाद लूटपाट की। उन्होंने फार्म हाउस से 10 लाख रुपये लूटे। इसके बाद उन्होंने फार्म हाउस में कीमती सामान खोजते हुए तोड़फोड़ भी की। 

 

यह भी पढ़ें-- 'डेथ सर्टिफिकेट, टिकट रिफंड', विदेशियों को लूट रहा था, हुआ गिरफ्तार

बंधक बनाकर गुरुग्राम ले गए

करण चोपड़ा का गुरुग्राम में एक CNG पंप है। फार्म हाउस में लुटेरों को जो कुछ भी कीमती सामान और पैसा मिला उन्होंने लूट लिया। इसके बाद लुटेरे करण को बंधक बनाकर उसके गुरुग्राम स्थित पंप पर लेकर गए। उन्होंने इस पंप से 20 लाख रुपये नकद लूट लिया और इस तरह कुल 30 लाख रुपये नकद लूट लिए। इस लूट के बाद लुटेरों ने करण चोपड़ा को रास्ते में ही छोड़ दिया और भाग गए। 

पुलिस ने जांच शुरू की

यह घटना दिल्ली और गुरुग्राम दो शहरों में हुआ इसलिए दोनों शहरों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। साउथ दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस हथियारबंद लूट समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी है और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, '23 जून को हमें लूट की इस घटना की सूचना मिली और सूचना मिलते ही SHO और हमारी टीम घटना स्थल पर पहुंची और शिकायतकर्ता करण चोपड़ा से मिली।'

 

पुलिस ने बताया कि करण एक बिजनेसमैन हैं और उनका एक पंप भी है। पुलिस ने कहा, 'करण ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 3-4 लुटेरे जबरन उनके फार्म हाउस में घुसे और 30 लाख रुपये लूट लिए। शिकायत मिलने के बाद घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।'

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में भारी बारिश, बाढ़; पढ़ें मौसम रिपोर्ट

सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ जारी

इस घटना के संबंध में पुलिस फार्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका पर भी जांच कर रही है। उसे भी बंधक बनाया गया था और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इस लूट में उसका भी हाथ हो सकता है क्योंकि लुटेरों को फार्म हाउस के बारे में बहुत सारी जानकारी पता थी। पुलिस उस फार्म हाउस में काम कर चुके कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है और सीसीटीवी की मदद से लुटेरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद से ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।