गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने बीएसएफ और भारतीय वायु सेना की संवेदनशील-गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सहदेव सिंह गोहिल है। गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मामले की विस्तृत जानकारी दी है।

 

सिद्धार्थ ने कहा, 'गुजरात एटीएस ने कच्छ के एक हेल्थ वर्कर सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है। हमें जानकारी मिली थी कि सहदेव बीएसएफ और वायु सेना से जुड़ी जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा कर रहा था।' 

 

यह भी पढ़ें: उड़ी छतें, बह गईं गाड़ियां, रुद्रप्रयाग में कहर बनकर टूटा तूफान

 

जांच के लिए बुलाया गया था

 

एटीएस के मुताबिक, सहदेव गोहिल को 1 मई को शरुआती प्रारंभिक जांच के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद पता चला कि वह जून-जुलाई 2023 में व्हाट्सएप पर अदिति भारद्वाज नाम की एक महिला के संपर्क में आया था। 

 

पाकिस्तानी एजेंट से बात कर रहा था सहदेव

 

के. सिद्धार्थ ने कहा, 'अदिति से बात करते समय संहदेव को पता चला कि वह एक पाकिस्तानी एजेंट है। उसने बीएसएफ और आईएएफ साइटों की तस्वीरें और वीडियो मांगे, जो निर्माणाधीन या नए बने थे। सहदेव ने व्हाट्सएप के जरिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया।'

 

यह भी पढ़ें: PMJAY में गड़बड़ी कर रहे थे अस्पताल, 5 पर गाज, 63 लाख का लगा जुर्माना

 

एसपी सिद्धार्थ ने कहा, 'इस साल जनवरी में सहदेव गोहिल ने कथित तौर पर अपने आधार कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करके एक सिम कार्ड खरीदा और अदिति भारद्वाज के इस्तेमाल करने के लिए उस पर व्हाट्सएप एक्टिव किया।'

 

फोटो और वीडियो शेयर किए

 

उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप नंबर से बीएसएफ और वायु सेना के बुनियादी ढांचे से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर किए गए। इन फोटो और वीडियो का इस्तेमाल पाकिस्तानी एजेंट कर रहे थे। एटीएस ने यह भी पुष्टि की कि सहदेव गोहिल को एक अज्ञात व्यक्ति ने 40,000 रुपये नकद दिए थे, जिसके जासूसी नेटवर्क का हिस्सा होने का संदेह है।

 

के. सिद्धार्थ ने कहा, 'सहदेव का फोन एफएसएल को भेजा गया था। अदिति भारद्वाज के नाम से व्हाट्सएप नंबर पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे थे।' सहदेव गोहिल और पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 और 148 के तहत केस दर्ज किया गया है।