उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हॉल के अंदर गुटखा थूकने का मामला सामने आने के बाद स्पीकर सतीश महाना बुरी तरह से नाराज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए विधायकों को चेतावनी दी। गुटखा थूकने की घटना सामने आने के बाद विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटखा खाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

दरअसल, मंगलवार को यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान किसी विधायक ने पान गुटका मसाला खाकर असेंबली में ही थूक दिया। असेंबली के इंदर घुसते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसे देख लिया। इसके बाद महाना नाराज हो गए और  वहां खड़े होकर गुटखे को साफ करवाया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल है। 

 

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की तारीफ में पढ़े कसीदे, विधानसभा से सस्पेंड हुए अबू आजमी

 

गुटखा खाने पर देना होगा जुर्माना

 

विधानसभा में गुटखा थूकने की घटना के एक दिन बाद, स्पीकर सतीश महाना ने कहा, 'विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटखा खाने पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटखा खाता है, तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।'

 

पान मसाले को साफ करवाते हुए नजर आए स्पीकर

 

मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह काम जिसने भी किया है उसने गलत किया है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें महाना कार्पेट पर थूके गए पान मसाले को साफ करवाते हुए नजर आ रहे हैं। गुटखा साफ करवाने के बाद उन्होंने विधानसभा में इस वाकये की चर्चा की। 

 

उन्होंने कहा, 'जिस विधायक ने भी असेंबली में गुटखा थूका है वह मेरे चैंबर में आकर माफी मांगे, मुझे पता है वह विधायक कौन है... मैंने गुटखा थूकने की वीडियो सीसीटीवी में देख लिया है। यह विधानसभा मेरे बाप की नहीं है, बल्कि यह तो हम सबकी है। यूपी की 25 करोड़ जनता की है। इसको साफ रखने की जिम्मेदारी 403 विधायकों की है।'