हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहकर सरकार ने मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को यूट्यूब पर बैन कर दिया है। इसके बाद से मासूम शर्मा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कई बार तो लाइव शो के दौरान मंच पर ही वह पुलिस से टकरा गए और कई बार उनके फैंस ने हंगामा किया। अब मासूम शर्मा ने उनके गानों पर बैन लगाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है लेकिन सरकार से एक खास कानून बनाने की मांग भी कर दी।
मासूम शर्मा ने न्यूज ऐजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि इस मुहिम में हम सरकार के साथ हैं लेकिन मैं सरकार से एक मांग करना चाहता हूं कि सिर्फ हरियाणवी गानों के पीछे ना पड़ कर पूरे देश में कोई ऐसा कानून लेकर आए जो गन कल्चर, अश्लीलता और सट्टे को प्रमोट करने पर बैन लगाए। यह सब कानून के बिना नहीं हो सकता है। '
यह भी पढ़ें-- 80 साल की दादी की सेवा के बहाने चुराए 10 लाख के गहने, कार खरीदी तो खुल गई पोल
67 गानों पर लगा था बैन
हरियाणा पुलिस और साइबर सैल ने गन कल्चर, हथियार और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 67 गानों को अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने की घोषणा कर दी है। इन गानों में कई गाने मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के हैं। हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गन कल्चर को प्रमोट करने वाले और हिंसा का महिमामंडन करने वाले गानों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।
हालांकि, मासूम शर्मा का कहना है कि सबसे ज्यादा गाने उनके ही बैन किए गए हैं। हरियाणा पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई तो सिर्फ शुरुआत है। गन कल्चर और हिंसा को प्रमोट करने के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हरियाणवी इंडस्ट्री को टारगेट करने का आरोप
मासूम शर्मा का कहना है कि प्रशासन को केवल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को ही निशाने पर नहीं लेना चाहिए बल्कि बॉलीवुड की उन बड़ी फिल्मों पर भी गौर करना चाहिए जो हथियारों और हिंसा को प्रमोट करती हैं। मासूम शर्मा ने कहा, 'हमारी तो बहुत छोटी सी इंडस्ट्री है, हरियाणवी गानों को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है? अगर वाकई ऐक्शन लेना है, तो बॉलीवुड की उन बड़ी फिल्मों को देखिए जिनमें बड़ी-बड़ी बंदूकें और गन कल्चर दिखाया जाता है।'
यह भी पढ़ें-- 'हरिजन' और 'गिरजन' शब्दों का इस्तेमाल ना करें, हरियाणा सरकार ने जारी किए निर्देश
पंजाबी गानों पर क्या बोले?
मासूम शर्मा ने कहा कि आप लोग कह रहे हैं कि 67 गानों को बैन करने से आपने क्राइम को रोक दिया है लेकिन ऐसे क्राइम खत्म नहीं होता। मासूम शर्मा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाए जाने वाले गानों की बात करते हुए कहा, 'हम 15-20 साल पहले पंजाब के गाने सुनते थे। हम 'चक लो रिवाल्वर' जैसे गानों को सुनते थे। अब अगर आप हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री पर इस तरह के बैन लगाओगे तो हमारी ऑडियंस फिर से पंजाबी गानों को सुनने लगेंगे।' मासूम शर्मा ने कहा कि कि 67 गाने बैन करने से सरकार ने सिर्फ एक इंडस्ट्री और कुछ कलाकारों को रोका है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कानून बनाकर गन कल्चर के खिलाफ काम करती है तो हम सरकार के साथ हैं।
