हरियाणा के हिसार में एक सब-इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार रात 11:30 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एसआई को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि उन्होंने हुड़दंग करने का विरोध किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
जिस एसआई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, उनकी पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है। रमेश कुमार एडीजीपी ऑफिस में तैनात थे और अगले ही साल उन्हें रिटायर होना था।
यह भी पढ़ें-- अजित पवार के बेटे की किस डील पर देवेंद्र फडणवीस ने बैठा दी जांच?
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात लगभग 10 बजे से ही कुछ लोग हुड़दंग और गाली-गलौज कर रहे थे। उस वक्त रमेश कुमार घर पर ही थे। रमेश ने बाहर आकर युवकों का डांटा, जिसके बाद वे वहां से चले गए। हालांकि, कुछ देर बाद युवक लाठी-डंडे लेकर दोबारा आए और फिर हुड़दंग करने लगे। उन्हें रोकने के लिए रमेश बाहर निकले तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-- फतेहपुर में मकबरे पर ऐसा क्या हुआ कि 20 महिलाओं पर दर्ज हो गया केस?
वारदात के बाद फरार हो गए बदमाश
रमेश की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले और आस-पड़ोस के लोग बाहर आए तो बदमाश वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि आरोपी एक कार और दो बाइक भी वहीं छोड़ गए। लोगों ने उनका पीछा किया लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। बाद में पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों की गाड़ियों को जब्त कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है।


