हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिसे में शुक्रवार को आचनक हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसकी वजह से कई जगह भूस्खलन भी हुआ है। बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। अचानक आई बाढ़ से पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
 
बारिश से छोटी से लेकर बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। यहां आसपास रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जिले में बिजली, ट्रैफिक और पेयजल सेवाओं को बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं। 

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन, 57 के फंसने की आशंका

 

शास्त्री नगर सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका

 

कुल्लु में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका शास्त्री नगर है। यहां ऊपरी हिस्सों से नदी-नीलों के रास्ते से बहकर आए मलबे ने ट्रैफिक को बाधित कर दिया है। यहां खड़ी कई गाड़ियां बह गईं और किचड़ में दब गईं। ऐसे ही कुल्लु के खोरी रोपा इलाके में पार्किंग एरिया जलमग्न हो गया है, जिससे गाड़ियां ढूब गई हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'मर्दों के बारे में भी सोचो', पत्नी पर इल्जाम लगा मैनेजर ने की सुसाइड

 

घरों में घुसा पानी

 

इसके अलावा कुल्लू शहर के अंदरूनी इलाके अखाड़ा बाज़ार के घरों में पानी घुस गया है, इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच गुरुवार की रात से ही कुल्लू और भुंतर में बिजली सप्लाई पूरी तरह से कट गई है। 

 

ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी

 

बता दें कि कुल्लू के निचले इलाकों तेज बारिश हो रही है, जबकि कुल्लू, लाहौल और स्पीति के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इससे पूरे इलाके में ठंडी बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से राहत प्रयासों में प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।