आगरा के एक शख्स से सुसाइड कर ली है। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया है। इस वीडियो में उन्होंने पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
इस केस ने बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की यादें ताजा कर दी हैं। अतुल सुभाष ने भी सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था। अतुल ने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
अब आगरा के रहने वाले मानव शर्मा ने भी पत्नी निकिता पर इल्जाम लगाते हुए सुसाइड कर ली है। मानव शर्मा में मुंबई में टीसीएस कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर थे। सुसाइड से पहले वीडियो में मानव ने कहा, 'सॉरी मम्मी-पापा। मैं पत्नी से तंग आ गया है। वो मुझे धमकी देती है।' हालांकि, पत्नी निकिता ने इन आरोपों को खारिज किया है।
यह भी पढ़ें-- महीनेभर में आत्महत्या के 3 चर्चित केस, पत्नी सताए तो क्या करे पति?
'मर्दों के बारे में सोचो'
सोशल मीडिया पर मानव शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है। लगभग 7 मिनट के इस वीडियो में मानव ने अपनी पत्नी निकिता पर कई आरोप लगाए हैं। वीडियो में मानव के गले में फंदा भी दिख रहा है।
वीडियो में मानव कह रहे हैं, 'मुझे पता चला है कि मेरी पत्नी के किसी के साथ संबंध थे। पर चलो कोई बात नहीं है। मैं तो खैर जाना चाहता हूं लेकिन मैं कह रहा हूं कि मर्दों का सोचो, प्लीज सोचो। अरे मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं।'
वीडियो में मानव कह रहे हैं, 'कानून को अब पुरुषों को सुरक्षा देने की जरूरत है, वरना एक वक्त ऐसा आएगा कि कोई पुरुष बचेगा ही नहीं।' मानव आगे कहते हैं, 'पापा सॉरी। मम्मी सॉरी। जैसे ही मैं चले जाऊंगा, सबकुछ ठीक हो जाएगा तो मुझे जाने दो। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें-- 'मिसेज' पर 'मर्दों' के ऐतराज की कहानी क्या है?
मानव के पिता ने क्या कहा?
मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद दोनों साथ ही रहते थे। कुछ दिन तक तो ठीक चला लेकिन फिर निकिता झगड़ा करने लगी और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगी। पिता ने दावा किया है कि निकिता के कई बॉयफ्रेंड हैं और वो कहती थी कि घरवालों के दबाव में आकर उसने शादी की थी।
क्या बोली पत्नी निकिता?
इस मामले पर पत्नी निकिता ने दावा किया है कि मानव ने पहले भी तीन बार फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी। निकिता ने दावा करते हुए कहा कि मानव ड्रिंक करके मारपीट करते थे। उनके माता-पिता को भी ये बात बताई थी लेकिन उन्होंने आपस में मामला सुलझाने को कहा। निकिता ने ये भी दावा किया है कि जिस दिन मानव का शव घर आया था, उस दिन भी वो ससुराल गई थी लेकिन वहां से उन्होंने उसे भगा दिया।