राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शनिवार (29 नवंबर) देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार BMW कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। यह तीनों लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे। इस हादसे में एक पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हादसे के तुरंत बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने BMW कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एक BMW कार तेज रफ्तार में आ रही थी। कार के ड्राइवर का स्पीड ज्यादा होने के कारण गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रहा और कार फुटपाथ पर चढ़ गई। इस फुटपाथ पर तीन लोग सो रहे थे और तीनों कार की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें-- दिल्ली में कम होने लगा प्रदूषण, AQI में सुधार, बारिश नहीं, अब हवा से है उम्मीद
1 की मौत 2 घायल
यह घटना वसंत कुंज इलाके में स्थित एंबियंस मॉल के सामने हुई। इस इलाके में देर रात तक ट्रैफिक रहता है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, फुटपाथ पर सोए दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक डॉक्टरों ने उनकी हालत के बारे में जानकारी नहीं दी है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की।
तेज रफ्तार का कहर
पुलिस ने जानकारी दी कि BMW कार तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया। हादसे के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। जिस BMW कार से यह हादसा हुआ है उस पर हिमाचल की नंबर प्लेट लगी है। पुलिस अभी इसके मालिक और ड्राइवर की डिटेल्स निकलवा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह इस बात की भी जांच करेंगे कि ड्राइवर दारू पीकर तो कार नहीं चला रहा था। इसके लिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
