logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में कम होने लगा प्रदूषण, AQI में सुधार, बारिश नहीं, अब हवा से है उम्मीद

दिल्ली में 29 नवंबर को एयर क्वालिटी में हल्का सुधार दर्ज हुआ, जहां दिवाली के बाद पहली बार AQI गंभीर से घटकर खराब स्तर (290 से 287) पर आया।

Pollution in Delhi

दिल्ली में प्रदूषण, Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली में शनिवार 29 नवंबर को एयर क्वालिटी में हल्का सुधार दर्ज किया गयादिवाली के बाद पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' स्तर पर आया, जबकि इससे पहले यह 'गंभीर' या 'बहुत खराब' श्रेणी में था। रात 8 बजे तक AQI 290 था जो एक घंटे बाद घटकर 287 हो गया। यह इस सप्ताह दिल्लीवासियों के लिए सबसे साफ हवा रही। पिछले दिनों मौसम में आए बदलावों और तेज हवाओं ने जमा हुए प्रदूषकों को हटाने में मदद की, जिससे एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला।

 

अगर अनुमानों की मानें तो यह राहत केवल कुछ दिनों के लिए हो सकती है और फिर से आने वाले दिनों में पॉल्यूशन बहुत खराब कैटेगरी में वापस आने की उम्मीद है।  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटिओरॉलॉजी के एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, 30 नवंबर से कुछ दिनों तक एयर क्वालिटी बहुत खराब रहने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में चार मंजिला इमारत में लगी आग, मकान मालिक समेत चार की मौत

शहर का औसत AQI

अगर शनिवार की बात करें तो शाम 4 बजे तक शहर का औसत AQI 305 रहा जो शुक्रवार (369) और गुरुवार (377) से काफी कम थाशाम 5 बजे तक यह और सुधरकर 300 हो गयाशनिवार को किसी भी इलाके में AQI खराब नहीं रही लेकिन नरेला, शादीपुर, जहांगीरपुरी, नेहरू नगर, विवेक विहार, बवाना, ओखला, आनंद विहार और रोहिणी समेत कई इलाकों में पॉल्यूशन लेवल ज्यादा था

हवा में सुधार

शहर में बीते दिन तेज हवा चलने के कारण हवा में जमा पॉल्यूटेंट को कम करने में मदद मिली।  दोपहर तक हवा की स्पीड लगभग 15kmph हो गई जिसने फंसे हुए पॉल्यूटेंट को बाहर निकालने में मदद मिलीपराली जलाने से निकलने वाले धुएं का हिस्सा बहुत कम रहाशुक्रवार को 0.9% और शनिवार को लगभग 1.2% रहा जिससे लोकल एमिशन पॉल्यूशन का मुख्य सोर्स बन गया

 

डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के मुताबिक, PM2.5 लेवल में ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा हिस्सा रहा जो कि करीब 18% थाइसके बाद इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल एमिशन रहा, जबकि हरियाणा के सोनीपत और पानीपत ने भी दिल्ली के पॉल्यूशन लोड को बढ़ाया

 

यह भी पढ़ें- MCD उपचुनाव के दिन के लिए बदला मेट्रो का टाइम टेबल, जानें समय

कांग्रेस ने सरकार पर 'हत्या' का लगाया आरोप

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, 'दिल्ली का माहौल पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है, और यह पिछले छह-सात सालों में और भी ज्यादा देखा गया हैलोग इसे AQI या किसी और रूप में माप सकते हैं, लेकिन मैं इसे हत्या मानता हूंडॉक्टरों ने कहा है कि दिल्ली में ऐसे माहौल में रहने वालों की उम्र कम हो जाएगीयह किसी को धीरे-धीरे जहर देकर मारने जैसा आसान है, और हम सब इस जुर्म के लिए जिम्मेदार हैंप्रदूषण को कंट्रोल करना सरकार की सीधी जिम्मेदारी हैवे किसानों या आबादी बढ़ने को दोष देकर भाग नहीं सकतेनागरिकों के तौर पर, हमें सवाल उठाने चाहिए और सरकार पर कदम उठाने का दबाव बनाना चाहिए'

स्मॉग में सुधार

पिछले दिनों मौसम ठीकरहने की वजह से शहर में स्मॉग की घनी परत छा गई थीअर्ली वार्निंग सिस्टम ने कहा कि रविवार तक उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जो सुबह और दोपहर में 10-15kmph तक तेज हो जाएंगी और शाम तक धीमी होकर 10kmph से नीचेजाएंगी

 

वेंटिलेशन इंडेक्स, जो हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट को फैलाने की क्षमता को मापता हैरविवार को 6800m2/s से गिरकर सोमवार को खराब 4500m2/s पर आने का अनुमान है और मंगलवार को इसमें थोड़ा सुधार होगा

 

इस बीच, दिल्ली में शनिवार को कम से कम टेम्परेचर 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन के 8.1 डिग्री से ज़्यादा है जो इस मौसम के लिए नॉर्मल हैज्यादा से ज्यादा टेम्परेचर 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शुक्रवार के 25.9 से थोड़ा ज्यादा हैरविवार को, अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री रहने की उम्मीद हैसुबह में थोड़ा हल्का कोहरा भी हो सकता है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap