logo

ट्रेंडिंग:

MCD उपचुनाव के दिन के लिए बदला मेट्रो का टाइम टेबल, जानें समय

एमसीडी उपचुनाव और गिनती वाले दिन सुबह चार बजे से मेट्रो मिलेगी ताकि लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो।

news image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए खास इंतजाम किए हैं। मतदान दिवस (30 नवंबर) और वोट गिनती के दिन (3 दिसंबर) के लिए मेट्रो के सामान्य टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इससे मतदान करने वालों का समय पर आना-जाना सुनिश्चित हो सकेगा।

 

DMRC के अनुसार, रविवार (30 नवंबर) और बुधवार (3 दिसंबर) को सभी दिल्ली मेट्रो लाइनों पर ट्रेनें सुबह 4 बजे से चलेंगी। सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट में ट्रेनें मिलेंगी। इसके बाद रविवार और सामान्य दिनों की नियमित समय-सारिणी लागू होगी।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: अल-फलाह के हॉस्टल से मिले 18 लाख रुपये किसके हैं?

असुविधा से बचने के लिए

DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में कहा, '12 वार्डों में एमसीडी उपचुनाव के दौरान मतदान करने वालों और स्टाफ के सुगम और समयबद्ध आवागमन के लिए दिल्ली मेट्रो दोनों दिनों पर जल्दी सेवाएं शुरू करेगी।'

 

DMRC ने आगे कहा, 'रविवार, 30 नवंबर 2025 (पोलिंग डे) को, सभी टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेन सर्विस सुबह 4:00 बजे शुरू होंगी, जो सुबह 6:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल के साथ चलेंगी, इसके बाद रविवार के टाइमटेबल के हिसाब से रेगुलर सर्विस होंगी। इसके अलावा, सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन सर्विस रात 11:00 बजे के बजाय रात 11:30 बजे निकलेगी।'

 

इसमें कहा गया, 'बुधवार, 3 दिसंबर 2025 (मतगणना दिवस) को, सेवाएं सुबह 4:00 बजे शुरू होंगी, जो 30 मिनट के अंतराल पर सुबह 6:00 बजे तक चलेंगी, इसके बाद नियमित कार्यदिवस समय सारिणी का पालन किया जाएगा।'

लगा है साइलेंट पीरियड

इससे पहले, स्टेट इलेक्शन कमिश्नर (SEC), विजय देव ने दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 12 वार्ड के उपचुनाव से पहले 48 घंटे का साइलेंस पीरियड लगाया था। 28 नवंबर को जारी इस ऑर्डर में फेयर पोलिंग पक्का करने के लिए चुनाव से जुड़े सभी तरह के प्रचार पर रोक लगा दी गई है।

 

इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समेत सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी चुनाव सामग्री, जिसमें ओपिनियन पोल के नतीजे या सर्वे के नतीजे शामिल हैं, को पब्लिश या ब्रॉडकास्ट करना मना है। यह रोक 28 नवंबर शाम 5:30 बजे लागू हुई और 30 नवंबर शाम 5:30 बजे तक लागू रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: 'एक ही विधानसभा से 20 हजार नाम गायब', सपा सांसद के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

नॉमिनेशन 10 नंवबर को बंद

उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन 10 नवंबर को बंद हो गए, जिसमें 12 सीटों के लिए कुल 132 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इनमें से 59 उम्मीदवार पुरुष हैं और 74 महिलाएं हैं। शालीमार बाग-B, अशोक विहार, द्वारका-B, डिचाओं कलां और ग्रेटर कैलाश जैसे खास वार्डों से कई महिला उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भरा है।

 

नॉमिनेशन पेपर की स्क्रूटनी 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। 12 वार्डों के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होगी।

Related Topic:#MCD#Delhi Metro

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap