logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली के संगम विहार में चार मंजिला इमारत में लगी आग, मकान मालिक समेत चार की मौत

राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में शनिवार शाम एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए।

Massive Fire Broke out

चार मंजिला इमारत में लगी आग, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में शनिवार (29 नवंबर) शाम एक बड़ा हादसा हुआ। संगम विहार इलाके के तिगड़ी एक्सटेंशन के ब्लॉक बी में स्थित एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अब तक चार लोगों की जान चली गई है और दो लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। 

 

शनिवार शाम 6 बजकर 24 मिनट पर एक जूतों की दूकान में ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई थी।  आग की लपटें धीरे-धीरे तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। जिससे वहां मौजूद लोगों को जान बचाने का मौका नहीं मिल सका। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस घटना की सूचना दी। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। 

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली में कम होने लगा प्रदूषण, AQI में सुधार, बारिश नहीं, अब हवा से है उम्मीद

 

 

चार की मौत दो घायल

इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों के नाम सतेंद्र और अनीता बताए जा रहे हैं। सतेंद्र, इस मकान के मालिक बताए जा रहे हैं। सतेंद्र की बहन अनीता भी इस हादसे के दौरान वहीं थी और उनकी भी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। अन्य दो मृतकों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने इस मकान से दो महिलाओं को जिंदा बाहर निकाल लिया लेकिन वह काफी ज्यादा झुलस गई हैं।

 

 

पुलिस ने क्या बताया

डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'इस घटना की सूचना तिगड़ी थाना को शाम के 6 बजकर 24 मिनट पर मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां मौके पर पहुंची और पाया कि तीन मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते की दुकान में  भीषण आग लग गई थी। ग्राउंड फ्लोर से आग ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने दो महिलाओं को बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जिनका इलाज चल रहा है।'

 

यह भी पढ़ेंMCD उपचुनाव के दिन के लिए बदला मेट्रो का टाइम टेबल, जानें समय

 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 

दिल्ली पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया था। कुछ ही समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दो महिलाओं को तो आग से बचा लिया लेकिन घर की तलाशी के दौरान उन्हें मकान मालिक और उनकी बहन की लाश मिली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए अभी जांच जारी है। क्राइम और फोरेंसिक टीमों को मौके पर ही मुआयना करने के लिए बुला लिया गया था। जांच कर रहे अधिकारियों ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में अधिकारियों ने जानकारी नहीं दी। 

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap