राजस्थान के उदयपुर के सुखेर इलाके में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता एक IT कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करती है। इस मामले में GKM IT प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CEO, एक महिला एक्जीक्यूटिव और उसके पति पर आरोप लगाए गए हैं। यह घटना 20 दिसंबर, शनिवार रात की बताई जा रही है। घटना के बाद से मामले में लगातार नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। लड़की ने बताया कि घटना और आरोपियों की बातचीत कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई है। इसी रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। साथ ही यह भी सामने आया है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं। उसके शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान पाए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति के बाद होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार? कौन बनेगा मंत्री

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि उसने कार में लगे डैशकैम की जांच की जिसमें घटना के साथ-साथ आरोपियों के बीच हुई बातचीत भी रिकॉर्ड मिली। उसने यह भी कहा कि उसके कुछ गहने और कपड़े गायब थे। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप मामले में कंपनी के CEO समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर को खुद CEO जीतेश सिसोदिया ने एक बर्थडे पार्टी आयोजित की थी जिसमें मैनेजर को मेहमान के रूप में बुलाया गया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

 

यह भी पढ़ें- हुमायूं कबीर को BJP का पुराना आदमी क्यों बता गए अभिषेक बनर्जी? वजह भी बताई

क्या हुआ था?

यह पूरे मामले की जांच ASP माधुरी वर्मा करेंगी। PTI की रिपोर्ट और पीड़िता की शिकायत के अनुसार, तीनों आरोपी उसे घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गए और इस घटना को अंजाम दिया। इस अपराध में तीन लोग शामिल हैं जिनमें एक पति-पत्नी भी हैं। पति उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला बताया गया है।

 

बयान के मुताबिक, पार्टी के बाद जब बाकी लोग धीरे-धीरे चले गए, तो पीड़िता अकेली रह गई। इसके बाद कंपनी का CEO उसे घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया जहां कार में पहले से दो अन्य लोग मौजूद थे। रास्ते में आरोपियों ने एक दुकान से सिगरेट और शराब खरीदी और जबरन पीड़िता को शराब पिलाई। शराब पीने के बाद वह बेहोश हो गई। सुबह होश में आने पर उसे पता चला कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया है।