हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट आने के बाद दो नामों को लेकर चर्चा होने लगी और तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे। इन नामों के साथ जाति 'पांडे' और 'उपाध्याय' लिखी थी लेकिन ये नाम अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कैटगरी में थी। इसी को लेकर सवाल पूछे जाने लगे कि आखिर ओबीसी कैटगरी में पांडे और उपाध्याय जातियों के लोगों का चयन कैसे हो गया? इसी को लेकर अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने स्पष्टीकरण दिया है। रोचक बात है कि बोर्ड ने इसे सही बताया है और ऐसे होने की वजह भी बताई है।

 

दरअसल, सिपाही भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट की OBC कैटगरी में दो नाम खास तौर पर चर्चा में हैं। ये नाम पंकज पांडे और शिवानी उपाध्याय हैं। इन्हीं को लेकर सवाल पूछे जाने पर बोर्ड ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। बोर्ड की ओर से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया है, 'किसी भी अभ्यर्थी को उसके सरनेम या टाइटल के हिसाब से सफल या असफल घोषित नहीं किया जाता है। सभी चयनित अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्रों की जांच सक्षम अधिकारियों द्वारा की जाती है और पूरी तरह से वैध प्रक्रिया अपनाई जाती है।'

 

यह भी पढ़ें- 'एंटी-रोमियो स्क्वॉड' की तरह दिल्ली में होगा 'शिष्टाचार स्क्वॉड'


बोर्ड ने क्या जवाब दिया?

 

बोर्ड ने आगे लिखा है, 'समुचित रूप से मूल जाति प्रमाण पत्र का परीक्षण किया जाता है। उक्त परीक्षण से पूर्णतया संतुष्ट होने के उपरांत ही अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाता है। उल्लिखित प्रकरणों में पंकज पांडे नामक अभ्यर्थी की जाति उसके जारी प्रमाण पत्र के अनुसार गोसाई है और अभ्यर्थी शिवानी उपाध्याय की जाति जोगी है। दोनों ही जातियां अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती हैं। नियुक्ति पत्र देने से पूर्व नियुक्ति जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का पुनः सत्यापन कराया जाता है। यदि किसी व्यक्ति को किसी विशिष्ट अभ्यर्थी की जाति के संदर्भ में कोई पुष्ट एवं प्रामाणिक जानकारी प्रदान करनी है तो कृपया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ई मेल sampark@uppbpb.gov.in पर सूचित करें। बोर्ड द्वारा इस सम्बंध में समुचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।'

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस में SHO बनने के लिए देनी होगी परीक्षा, समझिए पूरा मामला

 


सोशल मीडिया पर दावे करने वाले लोगों को सलाह देते हुए बोर्ड ने लिखा है, 'आपको सूचित किया जाता है कि कृपया ऐसी भ्रामक एवं अपुष्ट टिप्पणियां न लिखें, न आगे प्रसारित करने में सहयोगी बनें। यह कानूनन अपराध है।'

कौन सी परीक्षा का है मामला?

 

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए 2024 के अगस्त महीने में परीक्षा हुई थी। उसके बाद फिजिकल और मेडिकल परीक्षा के बाद होली से ठीक पहले रिजल्ट जारी किए गए हैं। यह भर्ती 60,244 पदों पर होनी थी। इसमें जनरल कैटगरी में 24102, EWS में 6024, OBC में 16264, SC में 12650 और ST कैटगरी में 1204 उम्मीदवारों का चयन यूपी पुलिस के सिपाही के पद हुआ है।