हैदराबाद के मंगलहाट पुलिस ने बीजेपी विधायक ठाकुर राजा सिंह को एक नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें सरकार की दी गई सुरक्षा को नजरअंदाज न करने की चेतावनी दी गई है, खासकर जब वो बेहद संवेदनशील इलाकों का दौरा करते हैं। 1 जून को जारी इस नोटिस में पुलिस ने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विधायक का सहयोग जरूरी है। नोटिस में लिखा है, 'आपसे एक बार फिर से अनुरोध किया जाता है कि अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करें और सरकार द्वारा दिए गए (1+4) सुरक्षा गार्ड्स को साथ लेकर चलें।'
विधायक को आ रहे धमकी भरे फोन कॉल्स
पुलिस का कहना है कि गोशामहल से विधायक सिंह लगातार धमकी भरे फोन कॉल्स मिलने के बावजूद बिना अपने बुलेटप्रूफ वाहन और सुरक्षा गार्ड्स के इधर-उधर घूम रहे हैं। एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सिंह अक्सर बिना किसी सुरक्षा के अपने घर और दफ्तर से बाहर निकलते हैं और ऐसे इलाकों में जाते हैं जिन्हें काफी सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माना जाता है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के One 8 Commune रेस्तरां के खिलाफ दर्ज हुआ केस, वजह जानिए
सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही
पुलिस ने साफ किया कि यह उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही है। 31 मई को शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच सिंह ने तालाबकट्टा, भवानी नगर, इंजनबोली, बाबा नगर, बहादुरपुरा, संतोष नगर, याकूतपुरा, गोलकुंडा और जिरा जैसे इलाकों का दौरा किया, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से ही 'अत्यधिक संवेदनशील' घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: 5 दशकों का आंदोलन, संसद में बवाल; तेलंगाना के अलग राज्य बनने की कहानी
नियम नजरअंदाज कर रहे विधायक?
पश्चिम क्षेत्र के एक सीनियर पुलिस अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि, 'एक विधायक से उम्मीद की जाती है कि वह किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा नियमों का पालन करें।' उन्होंने कहा कि अगर यह नियम नजरअंदाज किए जाते हैं, तो इससे ना सिर्फ़ उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि कोई घटना होने पर लोकल पुलिस पर भी काफी दबाव बनता है।
हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर को इस बारे में एक रिमाइंडर नोट भी दिया गया है। आगे की जानकारी के लिए एक नोटिस भी पुलिस कमिश्नर को भेजा गया है। ठाकुर राजा सिंह इस वक्त तेलंगाना विधानसभा में गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।