फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर के तहत कोलकाता आगमन का उत्साह शनिवार को अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया। सॉल्ट लेक स्थित युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में भीड़ प्रबंधन में कथित चूक के चलते स्थिति बेकाबू हो गई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम पर गहरी नाराजगी और दुख जताया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ और अफरा-तफरी को लेकर इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया और कहा कि वह इस घटना से 'बेहद परेशान और स्तब्ध' हैं। मेसी की एक झलक पाने के लिए जुटे हजारों प्रशंसकों में से कुछ ने नियंत्रण खो दिया और स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
इस घटना ने न सिर्फ खेल प्रेमियों को निराश किया, बल्कि राज्य की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने खुद सामने आकर लियोनेल मेसी और खेल प्रेमियों से माफी मांगी और पूरे मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कोलकाता जैसे शहर में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को लेकर उम्मीदें बढ़ रही थीं। अब इस पूरे प्रकरण की जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव पर सबकी नजर टिकी हुई है।
यह भी पढ़ें-- वायु प्रदूषण से हर दिन 5496 मौतों का दावा, सरकार बोली- कोई पक्का डेटा नहीं
सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं भी हजारों खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए वहां जुटे थे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेसी और सभी खेल प्रेमियों व उनके प्रशंसकों से दिल से माफी मांगती हूं।'
शनिवार सुबह कोलकाता में GOAT इंडिया टूर के पहले चरण के दौरान, जब लियोनेल मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, तब भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोगों ने स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें-- जानलेवा न हो जाएं सांसें, इस डर ने कितना बड़ा कर दिया एयर प्यूरीफायर का बाजार?
जांच के लिए समिति गठित
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि इस घटना की विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई जा रही है। यह समिति घटना की पूरी जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुझाव देगी।
इस जांच समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशिम कुमार रे करेंगे। समिति में मुख्य सचिव और गृह और पहाड़ी मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य होंगे।
ममता बनर्जी ने अंत में लिखा, 'एक बार फिर मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं।'
